ठंड में शरीर को अंदर से गर्म रखते हैं ये फल,आप भी जानिए यह काम की बात

fruits keep body warm in winter : ठंड बढ़ते ही सर्दी-खांसी, जुकाम, गला दर्द और सिरदर्द जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. इससे बचाव के लिए खान-पान में कुछ बदलाव करें. ऐसे फूड को डाइट में शामिल करें, जिससे शरीर के अंदर गर्मी बनी रहे. ऐसे ही कुछ फलों के बारे में आपको बतायेंगे, जो ठंड से बचाव में मददगार हैं.

By Prabhat Khabar | December 11, 2020 6:54 AM

ठंड बढ़ते ही सर्दी-खांसी, जुकाम, गला दर्द और सिरदर्द जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. इससे बचाव के लिए खान-पान में कुछ बदलाव करें. ऐसे फूड को डाइट में शामिल करें, जिससे शरीर के अंदर गर्मी बनी रहे. ऐसे ही कुछ फलों के बारे में आपको बतायेंगे, जो ठंड से बचाव में मददगार हैं.

अनानास: अनानास में एंटी-इन्फलेमेंट्री प्रॉपर्टी होती है, जो एलर्जी सहित कई बीमारियों में रामबाण इलाज है. इसका सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. इससे ठंड में सर्दी-जुकाम और एलर्जी होने का खतरा भी कम हो जाता है. अनानास का जूस जरूर पीएं.

Also Read: IRCTC/ Indian Railways Latest Updates : रेलवे ने की कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, यहां देखें लिस्‍ट और टाइम टेबल

पपीता: शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए सर्दियों में पपीता का सेवन करें. यह ठंड से निपटने का एक प्राकृतिक तरीका है. इससे सर्दी-खांसी से रिकवर होने में मदद मिलती है. इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पायी जाती है, जिससे शरीर को एंटीऑक्सीडेंट प्राप्त होता है. इससे इम्युनिटी मजबूत होती है.

अमरूद: इसका सेवन लाभदायक होता है. यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है. ब्लड शूगर के साथ ही कॉलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में यह कारगर है. इसका सेवन करने से शरीर में गर्मी बनी रहती है.

Also Read: बवासीर, ब्रेस्ट कैंसर, जोड़ों में दर्द, एनीमिया जैसे रोगों में लाभकारी है जाड़े में पाया जाने वाला यह सब्जी

संतरा: सर्दियों में संतरा खाने से शरीर गर्म रहता है. इसके सेवन से सर्दी-खांसी में भी राहत मिलती है. यह फाइबर का अच्छा स्रोत है. इसमें विटामिन सी भी प्रचुर मात्रा में पायी जाती है.

स्ट्रॉबेरी: स्ट्रॉबेरी के सेवन से इम्युनिटी मजबूत होती है. यह बॉडी को गर्म रखने में मदद करती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा संबंधी रोगों के जोखिमों को कम करता है.

Posted By: Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version