Period Care Tips: पीरियड्स में रखें इन बातों का ध्यान, जानिए दर्द से राहत पाने के उपाय

Health Tips: पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में जिसका यूज आप इन दिनों में कर सकती हैं.

By Sweta Vaidya | June 13, 2025 6:20 PM

Period Care Tips: पीरियड्स के दौरान हर महीने महिलाओं को दर्द का सामना करना पड़ता है. महीने के ये दिन महिलाओं के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं. इन दिनों में अक्सर पेट दर्द, कमर दर्द, चिड़चिड़ापन और थकान पूरे दिनचर्या को प्रभावित करता है. इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए कुछ महिलाएं दवा का भी इस्तेमाल करती हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिसका इस्तेमाल आपको पीरियड्स पेन से राहत दिलाने में कारगर है. 

हर्बल ड्रिंक्स का सेवन

पीरियड्स पेन से आराम पाने के लिए आप हर्बल टी का सेवन कर सकते हैं. आप अदरक की चाय का सेवन करें. ये दर्द और ऐंठन को कम करने में सहायक है. आप अजवाइन का भी सेवन कर सकते हैं. ये गैस की समस्या को दूर करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: Health Tips: खुद को रखें हेल्दी और फिट, इन चीजों से मिलेगा फायदा 

यह भी पढ़ें: Health Tips: कटहल के बीजों के फायदे जानते हैं आप? छोटे बीज के गुण जानकर हैरान रह जाएंगे

खानपान पर हो ध्यान

इन दिनों में खाने पर भी ध्यान दें. कुछ चीजों का सेवन तनाव को कम करता है और इन चीजों को खाने से आपको आराम भी महसूस होगा. डार्क चॉकलेट का सेवन भी इन दिनों में आपको आराम देगा. पोषण से युक्त आहार का सेवन करें

इस तरीके से राहत पाएं

पीरियड्स में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए आप गर्म पानी की बोतल या हॉट वॉटर बैग का यूज करें. ये आसान और असरदार उपाय है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं. 

पर्याप्त नींद 

दर्द से राहत पाना है तो आराम करें. इन दिनों में तनाव कम लें और पर्याप्त नींद लें. आप पानी की मात्रा के ऊपर भी ध्यान दें और अधिक मात्रा में पानी का सेवन करें. अगर आपको अधिक दर्द महसूस होता है तो आप डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: Tips To Remain Positive: खुशहाल जीवन की कुंजी, हर सुबह की शुरुआत सकारात्मक सोच के साथ 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.