Increase Immunity Tips: कोरोना काल में हर दिन खाने में करें इस सब्जी को शामिल, मजबूत इम्यूनिटी के साथ-साथ होंगे इतने फायदे

Health Tips, Increase Immunity by eating Bitter Gourd: करेला देखने में अजीब तो लगता ही है, खाने में भी उसका स्वाद कड़वा होता है. लेकिन ये हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. हरे रंग के उबड़ खाबड़ आकार की यह सब्जी सेहत के लिहाज से अमृत से कम नहीं है. करेला में हमारे स्वास्थ्य के लिहाज से वो सारी चीजें मौजूद होती है जिसकी हमे हर दिन जरूरत होजा है

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2021 2:09 PM

Health Tips, Increase Immunity by eating Bitter Gourd: करेला देखने में अजीब तो लगता ही है, खाने में भी उसका स्वाद कड़वा होता है. लेकिन ये हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. हरे रंग के उबड़ खाबड़ आकार की यह सब्जी सेहत के लिहाज से अमृत से कम नहीं है. करेला में हमारे स्वास्थ्य के लिहाज से वो सारी चीजें मौजूद होती है जिसकी हमे हर दिन जरूरत होजा है. करेले में आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन सी के अलावे प्रचूर मात्रा में डाइटरी पाया जाता है, जो फाइबर का अच्छा स्रोत है. इसके अलावा करेला खाने से खून साफ होता है. आज हम आपको करेले के गुण बताते हैं.

इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है करेलाः करेला में कई गुण पाये जाते है. इन कबके बीच इसका सबसे बड़ा गुण है की ये इम्यून सिस्टम को काफी बढ़ाता है. फिलहाल जिस तरह देश में कोरोना संक्रमणफैसा है, वैसे करेला का सेवन काफी लाभकारी है.

करेला में एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता हैः करेला में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बी होता है. इससे कई तरह के रेडिएशन से ये शरीर को बचाता है. ये बीमारी की रोकथाम करता है.

डायबिटीज रोगियों के लिए है विशेष लाभकारीः करेला में पॉलीपेप्टाइड नाम का एक यौगिक पाया जाता है. इसकी मदद से डायबिटीज रोगियों में शुगर की मात्रा कम होती है. इसका नियमित सेवन किया जाए तो खून में चीनी की मात्रा को प्राकृतिक तरीके से कम करता है.

कैंसर के रोग में लाभकारीः करेला में ऐसे तत्व भी पाये जाते है रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ कैंसर के विषाणुओं से भी लड़ने में मदद करते हैं. इसके नियमित सेवन से ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर होने की संभावना कम होती है.

Also Read: इस खास ग्लूकोज को पानी में घोलकर पिलाने से ही हवा हो जाएगा Corona, जानिए कैसे?

करेला खून साफ करता हैः करेला में कई ऑक्सीडेंट पाये जाते हैं. जो खून को साफ करता है. साथ ही इससे खून की कई और समस्याएं खत्म होती हैं. इससे त्वचा चमकदार होती है और बालों के लिए यह अच्छा होता है.

Also Read: वैक्सीन के साइड इफेक्ट की ऐसे करें पहचान, अगर ये लक्षण आ रहे हैं तो तुरंत करें वैक्सीन सेंटर से संपर्क, जानें सरकार के दिशा-निर्देश

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version