सोशल मीडिया प्लेटफार्म Twitter पर काली हल्दी की पोस्ट वायरल, Black Turmeric के फायदे जानते हैं?

Black Turmeric: IFS अधिकारी श्वेता बोड्डू की काली हल्दी की पोस्ट पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं. काली हल्दी की फोटो को देखकर Twitter यूजर्स हैरानी में हैं. काली हल्दी बेहद दुर्लभ होती है और उसके अंदर का हिस्सा नीला होता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2021 7:15 PM

Black Turmeric: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो से लेकर फोटो वायरल होते रहते हैं. कुछ दिनों से Twitter पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. IFS अधिकारी श्वेता बोड्डू की काली हल्दी की पोस्ट पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं. काली हल्दी की फोटो से कई यूजर्स हैरानी में हैं. अधिकारी ने काली हल्दी के फायदे भी गिनाए हैं.


Also Read: Health Tips: काफी गुणकारी है करी पत्ता, कई बीमारियों से दिलाता है राहत, ऐसे करें इस्तेमाल
बेहद दुर्लभ काली हल्दी के कई फायदे 

  • काली हल्दी बेहद दुर्लभ होती है और उसके अंदर का हिस्सा नीला होता है.

  • इस काली हल्दी को कुछ लोग नीली हल्दी के नाम से भी जानते हैं.

  • काली हल्दी एंटी ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होती है.

  • काली हल्दी कई तरह के कैंसर के इलाज में भी फायदेमंद मानी जाती है.

  • घाव, मोच, त्वचा, पाचन और लीवर की समस्याओं को दूर करने में भी काली हल्दी का उपयोग होता है.

Posted: Abhishek.

Next Article

Exit mobile version