Diwali 2020 Safety Tips: दीपावली में बरते ये सावधानियां, सैनिटाइजर लगाकर न छोड़े पटाखे, दीपक भी जलाने से करें परहेज

Diwali 2020 Safety Tips, Coronavirus: कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अपने हाथ में सेनिटाइजर का प्रयोग करते हैं. कोरोना काल में डॉक्टर की सलाह है कि किसी भी सूरत में हाथ में सेनिटाइजर लगा कर आप दीप या पटाखा नहीं जलाये. यह बेहद खतरनाक हो सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2020 10:54 AM

Diwali 2020 Safety Tips, Coronavirus: कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अपने हाथ में सेनिटाइजर का प्रयोग करते हैं. कोरोना काल में डॉक्टर की सलाह है कि किसी भी सूरत में हाथ में सेनिटाइजर लगा कर आप दीप या पटाखा नहीं जलाये. यह बेहद खतरनाक हो सकता है.

विशेषज्ञों की मानें तो सेनिटाइजर को अल्कोहल से बनाया जाता है. 70 प्रतिशत तक अल्कोहल एक सेनिटाइजर में रह सकता है. ऐसे में आप हाथ में सेनिटाइजर लगा कर दीप या पटाखा जलाते हैं तो आग आप के हाथ में लगने की आशंका है. क्योंकि अल्कोहल को तीव्र ज्वलनशील माना जाता है. ऐसे में खतरे से बचने के लिए दीप लगाने से पहले हाथ को अच्छे से साफ कर ले.

पटाखा जलाने से पहले करे ये पहरेज

  • घर के अंदर पटाखा नहीं जलाये. भीड़भाड़ वाले इलाके में रॉकेट नहीं छोड़े, पटाखा जलाते वक्त पास में बाल्टी में पानी भर कर जरूर रखे.

  • छोटे बच्चे के पास पटाखा नहीं जलाये. पटाखा जलाते वक्त सूती कपड़े का प्रयोग करे. फुलझड़ी जलाने के बाद सिर के ऊपर नहीं घुमायें.

डॉक्टर की सलाह

  • पटाखा जलाने के वक्त अगर आप इसके शिकार हो जाते हैं तो परेशान नहीं हो.

  • आतिशबाजी के दौरान अगर आंख में चिंगारी लग जाये तो आंख को तुरंत ठंडा पानी से धोए.

  • आंख को किसी भी तरह से रगड़े नहीं अन्यथा आंख की रौशनी जा सकती है.

  • वहीं चर्म रोग विशेषज्ञ के अनुसार अंग अगर कोई जल गया है तो उस पर क्रीम लगाये.

  • घी या तेल जख्म पर नहीं लगाये.

  • ठंडा पानी का प्रयोग करे.

Also Read: Diwali 2020 आज, जानें पूजा का सही समय, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, सामग्री और महत्व
Also Read: Diwali 2020 पर इन स्‍थानों पर जरूर जलाएं दीपक, निर्धनता होगी दूर, अकालमृत्यु का टलेगा खतरा, घर आयेगी लक्ष्मी
Also Read: Happy Diwali 2020 Wishes, Images, Quotes, Messages: दीपावली में दीपों का दीदार हो, खुशियों की बौछार हो…यहां से मनाएं अपनों की दिवाली, बांटें खुशियां, भेजें ये शुभकामनाएं
Also Read: Happy Diwali 2020 Wishes Images, Quotes, Status: मिठाई की खुशबू, दीपों की बहार…इस दिवाली यहां से भेजें ये शानदार मैसेज और कोट्स
Also Read: Diwali Rangoli 2020: घर के इन हिस्सों में प्राकृतिक रंगों से बनाएं मनमोहक रंगोली, मां लक्ष्मी का होगा आगमन
Also Read: Diwali 2020: 499 साल बाद दिवाली पर बन रहा है ऐसा योग, सुख-समृद्धि के लिए राशि अनुसार करें पूजन और जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन…

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version