कोरोना जैसा एक और वायरस फैलाने की तैयारी में है चीन ! ICMR ने जारी किया अलर्ट

coronavirus news, china cq virus, icmr alert : कोरोना वायरस के खतरे के बीच चीन की एक और साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जिसके बाद इंडियन मेडिकल काउंसिल रिसर्च ने भारत में चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि चीन कोरोना के बाद एक और वायरस फैला सकता है, जिसके बाद आईसीएमआर हरकत में आ गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2020 2:12 PM

coronavirus news : कोरोना वायरस के खतरे के बीच चीन की एक और साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जिसके बाद इंडियन मेडिकल काउंसिल रिसर्च ने भारत में चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि चीन कोरोना के बाद एक और वायरस फैला सकता है, जिसके बाद आईसीएमआर हरकत में आ गई है.

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार आईसीएमआर ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि चीन कोरोना जैसा एक वायरस फैलाने की तैयारी में है. इसको लेकर अभी से सावधानी बरती जाए. आईसीएमआर के अलर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गई है.

वायरस के बारे में– आईसीएमआर ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि चीन में कैट क्यू नामक वायरस फैल रहा है. यह वायरस मच्छरों से उत्पन्न होती है. बताया जा रहा है कि यह वायरस मैनेजाइटिस और दिमागी बुखार जैसी है. आईसीएमआर ने कहा कि यह वायरस सबसे पहले सुअर पर अटैक करता है और सुअर ही इसका वाहक होता है.

भारत में 61 लाख से अधिक मरीज- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80,472 नए मामले सामने आए और 1,179 मौतें हुईं. देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,25,764 हो गई है जिसमें 9,40,441 सक्रिय मामले, 51,87,826 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 97,497 मौतें शामिल हैं.

दुनियाभर में करीब साढ़े तीन करोड़ मरीज– बता दें कि कोरोना वायरस मरीजों से पूरी दुनिया में अबतक साढ़े तीन करोड़ मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं यह वायरस सबसे पहले चीन में से फैलना शुरु हो गया था. कोरोना से सबसे पहले चीन के वुहान में मामला सामने आया था.

Also Read: Corona vaccine: देश में कोविड-19 वैक्‍सीन पोर्टल हुआ लांच, कौन से टीके का ट्रायल कहां तक पहुंचा मिलेगा हर अपडेट

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version