Bad Breath Treatment: मुंह की बदबू से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू टिप्स

Bad Breath Treatment: अक्सर मुंह से बदबू आना हमें शर्मिंदगी महसूस कराता है, मुंह से बदबू आने के कारण हो सकते हैं. माना जाता है कि किडनी और लीवर खराब होना भी सांसों की बदबू का कारण होता है या फिर दांतों की ठीक से सफाई न करना, पेट साफ न रहना भी सांसों की दुर्गंध की समस्या की वजह होती है.

By Bimla Kumari | December 6, 2022 12:19 PM
undefined
Bad breath treatment: मुंह की बदबू से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू टिप्स 9

माउथ फ्रेशनर (Mouth freshener) – कुछ लोग इस मुंह की बदबू से छुटकारा पाने के लिए माउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग इलाइची का सेवन करते हैं.

Bad breath treatment: मुंह की बदबू से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू टिप्स 10

ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं- मुंह से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए खाना खाने के तुरंत बाद पानी न पिएं. थोड़ी देर बाद पानी पिएं और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी पीने से आपके मुंह में ताजगी रहेगी.

Bad breath treatment: मुंह की बदबू से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू टिप्स 11

सरसों के तेल और नमक से मसाज करें- रोजाना आप सरसों के तेल में नमक मिलाकर मसूड़ों की मसाज करें. इससे आपके मसूड़े भी हमेशा स्वस्थ रहेंगे और आपके मुंह से बदबू भी नहीं आएगी.

Bad breath treatment: मुंह की बदबू से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू टिप्स 12

सूखा धनिया- सूखा धनिया भी एक अच्छा माउथफ्रेशनर माना जाता है, इसे मुंह में रखकर चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है.

Bad breath treatment: मुंह की बदबू से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू टिप्स 13

बेकिंग पावडर से- अगर बार-बार मुंह से दुर्गंध आती है तो सप्ताह में एक बार दांतों को बेकिंग पावडर से साफ करें. इसके लिए आधा चम्मच बेकिंग पावडर को एक गिलास पानी में डालकर इससे कुल्ला भी कर सकते हैं.

Bad breath treatment: मुंह की बदबू से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू टिप्स 14

दांतों की सही सफाई- सांसों की दुर्गंध से छुटकारा पाना चाहते हैं तो रोजाना अच्छे से अपने दांतों की सफाई करें. दिन में दो बार दांतों और मुंह को सही से साफ करें. सुबह दांतों को साफ करते समय जीभ को अच्छे टंग क्लीनर का इस्तेमाल करें.

Bad breath treatment: मुंह की बदबू से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू टिप्स 15

विटामीन सी वाली फल खाएं- खट्टे फलों में विटामीन सी मौजूद होती है जो बैक्टीरिया आदि से लड़कर मुंह की दुर्गंध को दूर भगाने में असरदार साबित होता है. इसलिए नींबू, संतरा, अंगूर आदि फल को खाएं, ये आपको अच्छा रिजल्ट देगा.

Bad breath treatment: मुंह की बदबू से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू टिप्स 16

तुलसी की पत्तियां- मुंह में ताजगी के लिए और बदबू न आए इसके लिए आप तुलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बदबू के अलावा आपके मुंह में किसी तरह का घाव है तो आपके घाव को ठीक करने में मदद करेगी.

Next Article

Exit mobile version