Zubeen Garg Wife: जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया का इमोशनल वीडियो वायरल, अंतिम सफर में फैंस से किया ये अपील

Zubeen Garg Wife: असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग के अचानक निधन ने पूरे देश को झकझोर दिया है. स्कूबा डाइविंग हादसे में 52 साल की उम्र में उनका सफर थम गया. इस बीच उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने भावुक वीडियो शेयर कर फैंस से अंतिम यात्रा को शांतिपूर्ण बनाने की अपील की है.

By Shreya Sharma | September 21, 2025 11:12 AM

Zubeen Garg Wife: असम के दिग्गज गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे. 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के समय हुए हादसे ने उनके जीवन का अंत कर दिया. महज 52 साल की उम्र में उनके अचानक चले जाने से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. संगीत प्रेमियों के लिए यह खबर किसी सदमे से कम नहीं थी. रविवार को जब जुबीन का पार्थिव शरीर दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया, तो हजारों लोग उन्हें अंतिम बार देखने के लिए उमड़ पड़े. एयरपोर्ट से लेकर शहर की सड़कों तक भीड़ में केवल एक ही नाम गूंज रहा था ‘जुबीन’. हर कोई अपने पसंदीदा कलाकार को अंतिम विदाई देने आया था.

पत्नी गरिमा का भावुक संदेश

इस बीच जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. आंखों में आंसू और दिल में दर्द लिए उन्होंने फैंस से अपील की कि “जुबीन आखिरकार घर लौट रहे हैं. जब वो हमारे बीच थे, आप सभी ने उन्हें प्यार दिया और उन्होंने हमेशा उसका जवाब भी प्यार से दिया. मेरी सिर्फ एक विनती है कि उनकी अंतिम यात्रा शांतिपूर्ण और संयमित माहौल में पूरी हो.” साथ ही गरिमा ने अपने पति के मैनेजर सिद्धार्थ सरमा का समर्थन किया और बताया कि 2020 में जब जुबीन गंभीर दौरे से पीड़ित थे, तो सिद्धार्थ ही उन्हें मुंबई इलाज के लिए ले गए थे. लॉकडाउन के मुश्किल वक्त में भी उन्होंने परिवार का सहारा बनकर जरूरी सामान उपलब्ध कराया था.

मैनेजर सिद्धार्थ के लिए समर्थन

गरिमा ने आगे भावुक होते हुए कहा, “कृपया सिद्धार्थ को जुबीन की अंतिम यात्रा में शामिल होने दें. उनके बिना मैं यह सब नहीं संभाल पाऊंगी.” बता दें, गुवाहाटी ही नहीं, पूरे असम में जुबीन के निधन पर शोक की लहर है. जगह-जगह मोमबत्तियां जलाकर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने भी आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचकर जुबीन को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा की थी कि जुबीन का पार्थिव शरीर गुवाहाटी के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, ताकि उनके चाहने वाले उन्हें अलविदा कह सकें. साथ ही तीन दिन का राज्य शोक घोषित किया है. इस बीच किसी भी तरह का समारोह या मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड के वार में सलमान खान के ट्विस्ट से पलटा पूरा खेल, इस कंटेस्टेंट की एविक्शन की तलवार से बची जान

ये भी पढ़ें: Zubeen Garg Death Video: हादसे से पहले जुबीन गर्ग के अंतिम पल कैमरे में कैद, वीडियो देख फूट-फूटकर रोए फैंस