YRKKH Spoiler: अभीरा, अरमान और विद्या के बीच नया ट्विस्ट, ये रिश्ता क्या कहलाता है में बढ़ा तनाव

YRKKH Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपकमिंग एपिसोड में दादी सा, अभीरा और अरमान के बीच जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. घर के बंटवारे, काजल-विद्या के टकराव और इमोशनल ट्विस्ट दर्शकों को बांधे रखेंगे.

By Pushpanjali | November 26, 2025 5:31 PM

YRKKH Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों दर्शकों को लगातार ड्रामा और ट्विस्ट से जोड़े हुए है. अपकमिंग एपिसोड में दादी सा यानी कावेरी पोद्दार अपना ही घर छोड़ देती हैं, जिससे अरमान और अभीरा परिवार को एक करने की कोशिश में लग जाते हैं. लेकिन इस प्रयास के दौरान दोनों ही अलग रास्ते पकड़ते दिखाई देंगे.

अरमान विद्या को चुनते हैं, जबकि अभीरा दादी सा के साथ रहना चाहती हैं. कहानी में आने वाले एपिसोड में अरमान और अभिरा घर को जोड़ने की कोशिश करते नजर आएंगे, लेकिन परिस्थितियां उन्हें चुनौती देती हैं.

अभिरा का प्रयास और अरमान का फैसला

अपकमिंग एपिसोड में अभीरा बार-बार अरमान को मनाने की कोशिश करती हैं कि उन्हें अलग रहना पड़ेगा. अंततः अरमान परिवार को एक करने के लिए इस बात को मान लेते हैं. अभिरा दादी के साथ ही उसी घर में रुक जाती हैं, जबकि अरमान वहां से चला जाता है.

विद्या और काजल के बीच टकराव

कहानी में आगे दिखाया जाएगा कि विद्या, कावेरी पोद्दार के कमरे में जाकर उन्हें याद करती हैं. इस दौरान काजल वहां आ जाती हैं और विद्या को खरी-खोटी सुनाती हैं. काजल आरोप लगाती हैं कि विद्या की वजह से उनकी मां कावेरी का दिल टूटा और भविष्य में उसकी बहू भी उसे ऐसे ही दुत्कारेगी.

विद्या काजल की चुनौती को सहन नहीं करती और सीधे कावेरी की कुर्सी पर बैठ जाती हैं. वह काजल को बताती हैं कि उनकी वजह से घर का बंटवारा हो रहा है.

अभिरा दादी को मनाएंगी

अरमान घर लौटते हैं और सबको बताते हैं कि अभीरा दादी सा के पास रहकर घर को जोड़ने का प्रयास करेंगी. यह सुनकर विद्या नाराज होती हैं और अभीरा के खिलाफ विरोध जताती हैं. वहीं, अभीरा दादी के कहने पर भी घर जाने से मना कर देती हैं. कावेरी का गुस्सा फूट पड़ता है और वह स्विच बोर्ड पर पानी फेंककर चली जाती हैं.