Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: रिसोर्ट में अभिरा और अरमान की नजदीकियों से जल उठेगी गीतांजलि, चल देगी ये बड़ा दांव

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में अरमान, गीतांजलि और अभिरा के बीच होने वाले ड्रामे से कहानी में आएगा बड़ा ट्विस्ट. जानें पूरी अपडेट.

By Sheetal Choubey | September 22, 2025 2:31 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को नए ट्विस्ट और टर्न्स से भरपूर एंटरटेन करने वाला है. शो में अब अरमान, गीतांजलि और अभिरा का आमना-सामना होने वाला है, जिससे कहानी और ज्यादा रोमांचक बन जाएगी. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा टूटे दिल से गीतांजलि और अरमान के लिए कमरा सजायेगी.

मसूरी ट्रिप में आएगा नया ट्विस्ट

अबतक सीरियल में दिखाया गया कि अरमान और गीतांजलि मसूरी पहुंचने वाले हैं. लेकिन अचानक बादल फटने की वजह से वह होटल बंद हो जाएगा, जहां गीतांजलि ने रूम बुक किया था. इस दौरान मसूरी से बाहर निकलने के सभी रास्ते भी बंद हो जाएंगे. मजबूरी में दोनों को एक दूसरे रिसोर्ट में रुकना पड़ेगा.

रिसोर्ट में होगा बड़ा ड्रामा

रिसोर्ट पहुंचकर अरमान और गीतांजलि को पता चलेगा कि मायरा, अभिरा और दादी-सा भी वहीं ठहरे हुए हैं. इस बात पर अरमान और गीतांजलि के बीच बहस छिड़ जाएगी. अरमान साफ मना कर देगा कि वह इस रिसोर्ट में नहीं रुकेगा, लेकिन गीतांजलि अपनी जिद पर अड़ी रहेगी. आखिरकार मायरा के समझाने पर अरमान रुकने के लिए तैयार हो जाएगा.

अभिरा को नीचा दिखाने की कोशिश

कहानी में आगे दिखाया जाएगा कि गीतांजलि, अभिरा को बार-बार नीचा दिखाने की कोशिश करेगी. वह यहां तक कहेगी कि अभिरा उनके हनीमून के लिए कमरा सजाए. अभिरा बिना कुछ कहे चुपचाप उनकी बात मान लेगी. वहीं अरमान, मायरा से अभिरा का हालचाल लेगा.

किस्मत का कनेक्शन बदल देगा खेल

इसी बीच माता रानी की आरती का समय होगा. मायरा और अभिरा मिलकर आरती करेंगी, लेकिन अचानक अभिरा के हाथ से थाली गिर जाएगी. तभी अरमान समय रहते थाली संभाल लेगा. इसके बाद अरमान, मायरा और अभिरा मिलकर पूजा करेंगे. इस तरह किस्मत बार-बार गीतांजलि की चालों पर पानी फेर देगी और उसके सारे प्लान्स नाकाम हो जाएंगे.

यह भी पढ़े: Anupama Spoiler: अनुपमा के गुस्से से कांपेंगे तोषु और ख्याति, पराग जोड़ेगा हाथ तो तोषु शाह हाउस में करेगा चोरी