Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का चौंकाने वाला बयान – YRKKH कभी नंबर 1 नहीं था, हर्षद चोपड़ा को लेकर कही ये बात
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर्षद चोपड़ा ने दो साल तक अभिमन्यु का किरदार निभाया था. शो में उनकी जोड़ी प्रणाली राठौड़ के साथ बनी थी. इस बीच एक इंटरव्यू में राजन शाही ने हर्षद को लेकर बड़ी बात कही है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सालों बाद भी टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. हर हफ्ते शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में रहता है. इस शो में अब तक कई जोड़ियों को दर्शकों का खूब प्यार मिला, लेकिन हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. उनकी जोड़ी टीवी के सबसे चहेते ऑन-स्क्रीन कपल्स में से एक बन गई थी. सीरियल में दोनों अभिमन्यु और अक्षरा के किरदार को 2 साल ही में मेकर्स ने खत्म कर दिया था. शो छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आई कि राजन शाही और हर्षद के बीच अनबन हो गई थी. इस वजह से राजन ने उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा. अब एक इंटरव्यू में राजन ने एक्टर को लेकर बड़ी बात कह दी.
हर्षद चोपड़ा को लेकर क्या कह गए राजन शाही
राजन शाही ने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में हर्षद चोपड़ा को लेकर कहा कि वह एक शानदार एक्टर है और उन्होंने उनके डेडिकेशन की तारीफ की. उन्होंने उस वक्त के बारे में बताया जब हर्षद ने उन्हें कॉल करके कहा कि वह एक नंबर वन शो में काम करना चाहते हैं. राजन ने कहा, सर मैं विदाई से आपके पीछे पड़ा हूं और मुझे आप के सात करना था. सर मेरी लाइफ में कभी नंबर वन शो नहीं आया, मुझे एक नंबर वन शो में करना है. मैंने कई हिट शोज दिए है, कल्ट शोज है, लेकिन नंबर वन कोई नहीं बना. आगे उन्होंने ये भी कहा कि दुख की बात है कि दो साल के वक्त में शो कभी नंबर वन पर नहीं आया.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
शिवांगी जोशी के साथ काम कर रहे हर्षद चोपड़ा
हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी एक नये शो में नजर आने वाले हैं. दोनों ने शूटिंग शुरू कर दी है और इसकी एक तसवीर सामने आई थी. फोटो में दोनों कार में बैठे दिख रहे थे. तसवीर में एक्टर कैजुअल शर्ट में हैंडसम लग रहे थे. जबकि एक्ट्रेस ने चश्मा पहने हुए एक खूबसूरत लुक में दिखी थी. दोनों को साथ देखकर फैंस काफी खुश हो गए. हर्षद और शिवांगी दोनों ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुके हैं. हालांकि दिलचस्प बात ये हैं कि दोनों अलग-अलग सीजन में नजर आए थे.
