Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: गीतांजलि नहीं ये शख्स अभीरा के जेल में होने के बारे में मायरा को बताएगा, अरमान का फूटेगा गुस्सा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जाएगा कि गीताजंलि को लगता है कि मायरा के दिल में जो जगह पहले उसके लिए थी, अब वह अभीरा के लिए हो गई है. मायरा, अरमान से पूछती है कि अभीरा जेल में है. इसपर अरमान कुछ नहीं कहता.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, मायरा को लेकर परेशान होती है. वह सोचती है कि बस मायरा आत्मविश्वास के साथ दर्शकों के सामने स्टेज पर जाए. मायरा के पास एक लड़का आता है और कहता है कि उसकी मां जेल में है. मायरा उसे अपनी मां को लेकर बुरा नहीं कहने के लिए कहती है, लेकिन वह लड़का उसका मजाक उड़ाता है. दूसरी तरफ एक टीचर अरमान के पास आता है और वह उसे मायरा और उस लड़के के बीच हुई लड़ाई के बारे में बताता है. मायरा उसे बताती है कि लड़के ने उससे झूठ बोला है कि अभीरा जेल में है.
मायरा, अरमान से पूछती है ये सवाल
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि मायरा से उस लड़के की मां माफी मांगने के लिए कहती है. अरमान उसकी तरफ से माफी मांगता है, लेकिन वह महिला मायरा को सॉरी कहने के लिए कहती है. अरमान उससे कहता है कि उसकी बेटी उस चीज के लिए माफी नहीं मांगेगी जो उसने किया ही नहीं. गीतांजलि ये सब कुछ देखती रहती है. उसे अहसास होता है कि मायरा अपनी मां का बचाव कैसे कर रही है. उसे लगता है कि मायरा के दिल में जो जगह पहले उसके लिए थी, अब वह अभीरा के लिए हो गई है. मायरा, अरमान से पूछती है कि अभीरा जेल में है. इसपर अरमान कुछ नहीं कहता.
मायरा को सच बताएगी तान्या
मायरा को तान्या बता देती है कि अभीरा एक खूनी है और इस समय वह जेल में है. कृष, तान्या को डांटता है कि उसे ये बात मायरा को नहीं बतानी चाहिए थी. अरमान गुस्से में आ जाता है और तान्या को चुप रहने के लिए कहता है. तान्या कहती है कि मायरा को सच जानने का हक है. कावेरी बीच में आती है और मनीषा को मायरा को वहां से ले जाने के लिए कहती है. दूसरी तरफ अभीरा को पता चल जाएगा कि मायरा उसके जेल में होने के बारे में जान गई है. अरमान उसे जल्द से जेल से बाहर निकालने की बात कहता है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: गीतांजलि की बीमारी का होगा खुलासा, पोद्दार हाउस में आएगी नयी मुसीबत, VIDEO
