Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: बिना ड्रग्स के कियारा की हालत होगी खराब, मायरा के लिए खास ड्रेस ऑर्डर करेगी अभीरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि मनीषा को डर है कि गीतांजलि, मायरा को अभीरा के बारे में बता देगी. वह उसपर नजर रखने के लिए उसके आस-पास ही रहती है. दूसरी तरफ मायरा को अभीरा की बहुत याद आती है.

By Divya Keshri | August 29, 2025 1:21 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विद्या और कावेरी से अरमान कहता है कि वह अभीरा को दो दिनों के अंदर वापस ले आएगा. अरमान उनसे कहता है कि अभीरा की अनुपस्थिति में उन्हें मायरा को खुश रखना है. तीनों को धीरे-धीरे बात करते देख मायरा उनसे पूछती है कि क्या हुआ है. जिसके बाद तीनों मिलकर मायरा का ध्यान भटकाते हैं. दूसरी तरफ गीतांजलि, मायरा से मिलने जाती है, लेकिन मनीषा उसे रोक देती है. मनीषा को डर है कि गीतांजलि उसे सारा सच बता देगी.

बिना ड्रग्स के कियारा की हालत होगी खराब

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि कियारा नशे के बिना तकलीफ झेलने लगती है. वह अपने डीलर से कम मात्रा में सामान मांगती है. डीलर फोन काटने लगता है तो वह उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहती है और जल्द ही पैसे भेजने का वादा करती है. कियारा को ड्रग्स ना मिल पाने की वजह से उसके लक्षण और गंभीर हो जाते हैं. दूसरी तरफ मायरा, अभीरा को फोन करती है. अरमान को याद आता है कि अभीरा का फोन मनीषा के पास है. हालांकि फोन गीतांजलि उठा लेती है, लेकिन उससे फोन मनीषा छीन लेती है. मनीषा उससे पूछती है कि क्या अरमान ने उससे अपनी मर्जी से शादी की है या उसने उसे शादी के लिए मजबूर किया था.

मायरा बनेगी वकील

मायरा, अरमान से कहेगी कि उसे स्कूल के लिए ड्रेस चाहिए. इसपर अरमान बताता है कि अभीरा ने ड्रेस पहले से ही ऑर्डर कर दिया था. मायरा वकील वाली ड्रेस देखकर खुश हो जाती है. वह अभीरा को याद करती है और उससे फोन पर बात करने की जिद करती है. हालांकि अरमान फिर से बहाना बना देता है. मायरा अपने पिता से कहती है वह उसके साथ सोए क्योंकि उसे अभीरा की बहुत याद आ रही है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: गीतांजलि की बीमारी का होगा खुलासा, पोद्दार हाउस में आएगी नयी मुसीबत, VIDEO