Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: ये शख्स करेगा मायरा को किडनैप, जेल से छूटते ही अभीरा के साथ होगा बड़ा हादसा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि मायरा, अभीरा से अकेले मिलने का फैसला करती है और घर से भाग जाती है. काजल और संजय को जब ये पता चलेगा तो वह मायरा की खोज में निकल जाएंगे. दूसरी तरफ जलेबी बाई को लेकर अभीरा को एक बड़ी जानकारी मिलेगी.

By Divya Keshri | September 8, 2025 10:42 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान पूजा बीच में छोड़कर जाने वाला होता है. तभी पंडित जी उससे कहते हैं कि पूजा पूरी करके जाए क्योंकि ये आपके और गीतांजलि के लिए जरूरी है. अरमान ये सुनकर चौंक जाता है कि गीतांजलि ने उससे कहा था ये पूजा अभीरा के लिए है. अरमान जाने लगता है और गीतांजलि उसे रोकती है. अरमान उसपर गुस्सा होता है और चला जाता है. विद्या उसे जाने से रोकती है

मायरा को ये शख्स करेगा किडनैप

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि मायरा, अरमान और गीतांजलि को पूजा करते देख अपसेट हो जाती है. मायरा, अभीरा से अकेले मिलने का फैसला करती है और घर से भाग जाती है. काजल और संजय को जब ये पता चलेगा तो वह मायरा की खोज में निकल जाएगी. दूसरी तरफ अभीरा बेचैन हो जाती है और उसे लगता है कि कुछ गलत होने वाला है. अभीरा को पता चलता है कि जलेबी को लड़कियों की तस्करी का झूठा आरोप लगाया गया है. जलेबी के आदमी मायरा को किडनैप कर लेते हैं. संजय और काजल, मायरा को ले जाने वाली गाड़ी को रोकने की कोशिश करते हैं.

अभीरा को मिलेगी जमानत

अरमान जब घर आता है तो उसे पता चलता है कि मायरा किडनैप हो गई. विद्या, मायरा को न बचा पाने के लिए काजल को दोषी ठहराती है. गीतांजलि, अरमान के साथ मिलकर मायरा को खोजने का प्लान करती है. विद्या, काजल पर मायरा को सेफ नहीं रख पाने पर गुस्सा करती है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा को जमानत मिल जाती है और पोद्दार परिवार में जश्न का माहौल होता है. हालांकि अभीरा इसपर रिएक्ट नहीं करती. अचानक अभीरा सीढ़ियों से फिसल जाती है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twists: कियारा की ड्रग्स की आदत का राज इस शख्स के सामने खुलेगा, मायरा होगी किडनैप