Yeh Rishta Kya Kehlata Hai एक्‍ट्रेस लता सबरवाल छोड़ी टीवी इंडस्‍ट्री, कही ये बात

yeh rishta kya kehlata hai fame naira nani lataa saberwal quits tv industry says new beginnings bud : सीरियल 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) एक्‍ट्रेस लता सबरवाल ने डेली सोप छोड़ने की घोषणा कर दी है. पिछले 10 सालों से वो इस शो को हिस्‍सा है और लोग उनकी एक्टिंग को पसंद करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2021 3:12 PM

lataa saberwal quits tv industry : सीरियल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) एक्‍ट्रेस लता सबरवाल ने डेली सोप छोड़ने की घोषणा कर दी है. पिछले 10 सालों से वो इस शो को हिस्‍सा है और लोग उनकी एक्टिंग को पसंद करते हैं. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वो अब किसी भी डेली सोप का हिस्‍सा नहीं होंगी. शो में वो अक्षरा सिंघानिया उर्फ हिना खान की मां राजश्री विक्षंबरनाथ माहेश्वरी की भूमिका में नजर आई थीं. शो के कई किरदार बदले गए लेकिन लता लंबे समय से इस शो का हिस्‍सा रहे हैं.

उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा,’ मैं इस बात को फॉर्मली अनाउंस कर रही हूं कि मैंने डेली सोप को अलविदा कह दिया है. हालांकि, मैं फिल्‍मों, वेब सीरीज और ग्रेट कैमियो के लिए तैयार हूं. टीवी इंडस्ट्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उसने मेरी जिंदगी में एक अहम और महत्वपूर्ण हिस्‍सा निभाया. नए सफर के शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.”

लता सबरवाल का यह पोस्‍ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है के दूसरे सीजर में आप जरूर आना.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हम आपको टीवी में मिस करेंगे.’ एक और यूजर ने लिखा,’ नयी शुरुआत के लिए बेस्‍ट ऑफ लक मैम.’ एक और यूजर ने लिखा,’ बेस्‍ट एक्‍ट्रेस मैम, आपको वेब सीरीज में इंतजार है अब.’

Also Read: समंदर किनारे बिकिनी में आलिया भट्ट का बोल्‍ड अंदाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तसवीरें

बता दें कि, लता सबरवाल लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी थीं. उन्‍होंने शाका लाका बूम बूम, वो अपना सा, जन्नत, वो रहने वाली महलों की, आरजू है तू और झूठ बोले कव्वा काटे समेत कई शोज में नजर आ चुकी हैं. इनकी सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. वो अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

लता सबरवाल कई फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं जिसमें उन्‍हें सराहना मिली है. इन फिल्‍मों में इश्क विश्क, प्रेम रतन धन पायो और विवाह समेत कई फिल्में कर चुकी हैं. हालांकि सभी फिल्मों में उन्‍होंने सपोर्टिंग रोल में नजर आई थी. फिलहाल लता यूटयूब पर ब्लॉगिंग करती है.

Posted By : Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version