Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस दिवाली पर फिर से होगी अरमान और अभीरा की शादी, मिटेगी 7 सालों की दूरियां, फिर आएगा नया विलेन
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माधव और मनीषा कोशिश करेंगे कि अरमान और अभिरा के बीच सबकुछ ठीक हो जाए. अरमान को माधव समझाएगा कि वह अभीरा के प्रयास को समझे.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि बैडमिंटन प्रतियोगिता के बाद अरमान और अभीरा के बीच सबकुछ बदल जाएगा. सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीरा जान बूझकर मैच हार जाएगी और अरमान जीत जाएगा. हालांकि अरमान को बाद में पता चलेगा कि अभीरा ने जान कर ऐसा किया है. अरमान को गिल्टी फील होगा और वह उससे जाकर बात करेगा. दोनों एक-दूसरे के साथ इमोशनल बॉन्ड शेयर करेंगे.
अभीरा पर गुस्सा होगी आलिया
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आलिया, अभीरा पर गुस्सा होगी कि उसने जानबूझकर मैच हारा. दूसरी तरफ माधव और मनीषा कोशिश करेंगे कि अरमान और अभिरा के बीच सबकुछ ठीक हो जाए. अरमान को माधव समझाएगा कि वह अभीरा के प्रयास को समझे और किसी भी तरह की गलतफहमी को उनके बीच ना आने दें. हालांकि जल्द ही अरमान और अभीरा के बीत सबकुछ बदलने वाला है क्योंकि उनकी लाइफ में कोई तीसरा आने वाला है.
अरमान और अभीरा इस दिवाली पर आएंगे साथ
ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में दिखाया गया कि दीवाली पर अरमान और अभीरा साथ में पोद्दार हाउस में एंट्री लेते हैं. दोनों की फिर से शादी होती है. मायरा उन्हें देखकर काफी खुश हो जाती है. कावेरी कहती है कि भगवान करे तुम दोनों का रिश्ता हमेशा रहे और गम कोई पास ना आए. अभीरा कहती है कि उसने इस दिन का सात सालों से इंतजार किया है. अरमान और मायरा के साथ मेरी ये सबसे खूबसूरत दीवाली होगी. इसके बाद युवराज की एंट्री होती है. युवराज वहीं शख्स है जिसने अभीरा को बहुत परेशान किया था और वह उससे शादी करना चाहता है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में विलेन युवराज की हो रही फिर से एंट्री, अभीरा और अरमान की जिंदगी में लाएगा नया तूफान
