Trending Web Series on Netflix: थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक, दर्शकों के बीच बवाल काट रही नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज
Trending Web Series on Netflix: नेटफ्लिक्स पर इन दिनों कई वेब सीरीज ट्रेंड कर रही है, जिनमें आपको क्राइम से लेकर कॉमेडी तक का तड़का देखने को मिलेगा. अगर आप भी कुछ नया देखने के लिए सर्च कर रहे है, तो ये न्यूज आपके लिए परफेक्ट है. बिना देरी किए इन वेब सीरीज को अपने वॉच लिस्ट में सेव कर लें.
Trending Web Series on Netflix: मनोरंजन की दुनिया में इस साल Netflix ने दर्शकों को कई शानदार वेब सीरीज दी हैं. ड्रामा, थ्रिलर, क्राइम, मिस्ट्री और कॉमेडी से भरपूर ये सीरीज न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. भारत के अलावा कई देशों के वेब सीरीज भारतीयों को पसंद आ रही है. इसी बीच यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं Netflix की टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट, जिसे देखकर आप अपने वीकेंड को शानदार बना सकते है. ये वेब सीरीज आपको एक अलग दुनिया में ले जायेगी, जहां आपको थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक का तड़का देखने को मिलेगा. तो आइए बिना देरी किए इसपर नजर डालते है.
Bon Appétit, Your Majesty
यह कोरियन ड्रामा दर्शकों को टाइम ट्रैवल और रोमांस की एक नई दुनिया में ले जाता है. कहानी में एक आधुनिक फ्रेंच कुक, येन जी-योंग, अचानक जोसेन काल में पहुंच जाती है. जहां उसे राजा ली ई-हन के लिए शाही खाना बनाना होता है. अगर उसके बनाए पकवान राजा को पसंद न आएं, तो जान पर बन आती है.
Saare Jahan Se Accha
यह कहानी 1970 के दशक पर आधारित है. भारतीय RAW एजेंट विष्णु शंकर पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए एक खतरनाक मिशन पर निकलता है. उसकी राह में आईएसआई एजेंट मुर्तजा मलिक खड़ा है. सीरीज जासूसी की रोमांचक दुनिया, राजनीति की साजिश और राष्ट्रभक्ति की गहरी भावनाओं को एक साथ पिरोती है.
Wednesday Season 2
‘Wednesday’ का दूसरा सीजन हॉरर और रहस्य को और गहराई से दिखाता है. इस बार कहानी में रोमांस की जगह दोस्ती और डरावने अनुभवों पर जोर दिया गया है. वेन्स्डे एडम्स की जिंदगी में अजीब घटनाएं घटती हैं और लेडी गागा का किरदार इस सीजन को खास बनाता है. यह सीजन वेन्स्डे के आत्मविश्वास और उसके अनोखे व्यक्तित्व को और मजबूत करता है.
Mandala Murders
उत्तर प्रदेश के काल्पनिक शहर चारन्दासपुर में हुई रहस्यमयी हत्या की गुत्थी इस सीरीज का केंद्र है. CIB अधिकारी रिया थॉमस और निलंबित कैप्टन विक्रम सिंह मिलकर जांच करते हैं. उन्हें एक ऐसे पंथ का सामना करना पड़ता है जो मृत शरीरों से मंडल बनाकर दैविक शक्तियां जगाने की कोशिश करता है. कहानी अतीत और वर्तमान को जोड़ते हुए दर्शकों को डर और रहस्य से भर देती है.
Hostage
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री एबिगेल डॉल्टन की जिंदगी तब हिल जाती है जब उनके पति का अपहरण हो जाता है. साथ ही फ्रांस की राष्ट्रपति भी राजनीतिक चालों में फंस जाती हैं. इस साजिश के पीछे ताकतवर जनरल और पुराने दुश्मन खड़े हैं. पूरी कहानी में सत्ता, राजनीति और व्यक्तिगत संघर्षों का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है.
The Great Indian Kapil Show Season 3
इस लिस्ट में हंसी-मजाक से भरपूर एक शो भी शामिल है. कपिल शर्मा का यह कॉमेडी-टॉक शो बॉलीवुड सितारों और खास मेहमानों के साथ दर्शकों को हंसी के पलों में डुबो देता है. भले ही यह वेब सीरीज नहीं, लेकिन Netflix पर इसकी पॉपुलैरिटी किसी ड्रामा से कम नहीं है.
Beyond The Bar
यह कोरियन लीगल ड्रामा नई वकील कांग ह्यो-मिन की कहानी है. वह ईमानदार है, पर आत्मविश्वास की कमी से जूझती है. बड़ी लॉ फर्म में उसकी भिड़ंत होती है एक सख्त और चालाक पार्टनर यून सेोक-हून से. शुरुआत में दोनों आमने-सामने रहते हैं, लेकिन हर केस के साथ ह्यो-मिन खुद को साबित करती है.
RAW
यह शो दर्शकों को रेसलिंग की रोमांचक दुनिया घर बैठे देखने का मौका दे रहा है. इस शो में हर हफ्ते लाइव मुकाबले स्ट्रीम होते हैं, जहां रेसलर्स अपनी ताकत, चालाकी और जज्बे से को दिखाते हैं. सुपरस्टार्स के बीच पुरानी दुश्मनियां, चौंकाने वाले दांव और दर्शकों को झकझोर देने वाले ट्विस्ट शो को और मजेदार बना देते हैं. यह सिर्फ लड़ाई नहीं, बल्कि ड्रामा, भावना और मनोरंजन का संगम है.
Dabba Cartel
यह सीरीज महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे ड्रग कार्टेल पर बनी है. ये औरतें भोजन की डिलीवरी करती हैं, लेकिन इसके पीछे एक बड़ा अपराध छिपा होता है. शबाना आजमी और ज्योतिका जैसे दिग्गज कलाकार इस क्राइम ड्रामा को और दमदार बनाते हैं. कहानी महिलाओं की ताकत और उनके साहस को नए अंदाज में पेश करती है.
Squid Game Season 3
मोस्ट पॉपुलर इस वेब सीरीज के सीजन 3 में गिउन की जिंदगी फिर से खेल के मैदान में पहुंच जाती है. पिछली सीजन की जंग और दोस्त की मौत ने उसे तोड़ दिया है, लेकिन वह अब इस खतरनाक खेल को खत्म करने की ठान लेता है. रहस्यमयी फ्रंट मैन और नए खतरनाक गेम्स खिलाड़ियों की जान पर भारी पड़ते हैं. यहां केवल चतुराई और जज्बा ही जीत की उम्मीद जगा सकते हैं.
