profilePicture

Maharani 3 OTT: हुमा कुरैशी की महारानी 3 इस ओटीटी पर होने जा रही है रिलीज, अभी नोट कर लें तारीख

हुमा कुरैशी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज महारानी 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों इसके धमाकेदार टीजर ने धमाल मचा दिया था. आइये जानते हैं सोनी लिव पर ये कब आएगी.

By Ashish Lata | February 10, 2024 9:27 AM
an image

सोनी लिव ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड राजनीतिक ड्रामा, ‘महारानी‘ के अपकमिंग सीजन की एक झलक पेश की है. फैंस रानी भारती के रूप में हुमा कुरेशी की वापसी की उम्मीद कर सकते हैं, जो उनके कैरेक्टर को और भी अधिक सशक्त और मुखर तरीके से चित्रित करने का वादा करेगी.

सोनी लिव ने महारानी सीजन 3 की रिलीज डेट का फिलहाल खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये मार्च या फिर अप्रेल तक स्ट्रीम हो सकती है. हालांकि ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

वेब सीरीज का टीजर जारी करते हुए सोनी लिव ने लिखा, “परीक्षा की तैयारी है जारी, फिर आ रही है #महारानी! टीजर अभी जारी! #MaharaniS3 जल्द ही @sonylivindia #MaharaniOnSonyLIV पर स्ट्रीमिंग.”

‘महारानी’ 2021 में शुरू हुई एक हिंदी भाषा की ड्रामा स्ट्रीमिंग टेलीविजन सीरीज है, जो सुभाष कपूर की ओर से बनाई गई है.

शो में हुमा कुरेशी मुख्य भूमिका में हैं, जिसमें सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरुति और इनामुलहक जैसे कलाकार शामिल हैं.

यह राजनीतिक नाटक 1990 के दशक के दौरान बिहार की विभिन्न घटनाओं से प्रेरणा लेता है, खासकर उस समय जब लालू प्रसाद यादव ने अपनी गृहिणी पत्नी राबड़ी देवी को अपने उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया था.

सीजन 1, 1995 से 1999 तक फैला हुआ, रणवीर सेना, वामपंथी उग्रवादियों, नक्सली समूहों, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, 1997 लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार जैसे वास्तविक जीवन की घटनाओं और पात्रों से संकेत लेता है.

सीजन 2 में, कहानी 1999 के मध्य की अवधि में सामने आती है और वास्तविक घटनाओं और व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेती है. कहानी शिल्पी-गौतम मर्डर, साधु यादव, राजीव गोस्वामी, शिबू सोरेन, मोहम्मद शहाबुद्दीन, प्रशांत किशोर, इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पीएसी) और 2000 बिहार विधान सभा चुनाव जैसी घटनाओं पर आधारित है.

हुमा कुरैशी ने हालिया इंटरव्यू के दौरान कहा था कि रानी भारती का किरदार उनके डीएनए में बस चुका है.यह बात इस सीजन को देखते हुए सही साबित होती है.

संबंधित खबर

रामदास सोरेन के निधन पर राज्यपाल, चंपाई ने शोक व्यक्त किया, सीएम हेमंत सोरेन बोले- ऐसे नहीं जाना था रामदास दा…

Ramdas Soren News: 2005 में झामुमो से इस्तीफा देकर निर्दलीय लड़ गये थे विधानसभा चुनाव

Ramdas Soren Biography : 44 साल का राजनीतिक जीवन, ग्राम प्रधान से कैबिनेट मंत्री तक का सफर

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन नहीं रहे, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version