Maharani 4 Trailer Out: रानी VS पीएम, राजनीति के सबसे बड़े खेल की होगी शुरुआत, रिलीज हुआ हुमा कुरैशी की ‘महारानी 4’ का धांसू ट्रेलर
Maharani 4 Trailer Out: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की पॉपुलर और सुपरहिट वेब सीरीज 'महारानी 4' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बार उनकी लड़ाई प्रधानमंत्री से होगी, जो बहुत ही दिलचस्प होने वाली है. यह वेब सीरीज 4 नवंबर 2025 को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी.
Maharani 4 Trailer Out: OTT दर्शकों के लिए खुशखबरी है. हुमा कुरैशी अपनी पावरफुल किरदार में लौट आई हैं. उनकी हिट वेब सीरीज ‘महारानी’ का चौथा सीजन रिलीज होने वाला है और इसका ट्रेलर हाल ही में सामने आ गया है. इस बार रानी भारती की सबसे बड़ी चुनौती प्रधानमंत्री के रूप में है. ट्रेलर में रानी खुद PM के सामने अपनी ताकत दिखाने वाली हैं, जिससे राजनीतिक खेल और भी दिलचस्प और खतरनाक हो गया है. PM, रानी को अपने अनुसार मोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन रानी हमेशा की तरह आसानी से झुकने वाली नहीं हैं.
हुमा कुरैशी ने अपने किरदार पर कहा
हुमा कुरैशी ने बताया, “रानी भारती की कहानी हमेशा ही मुश्किलों को चुनौती देने की रही है, लेकिन इस सीजन में उनका एंबीशन अलग लेवल पर पहुंच गया है. एक हाउसवाइफ से CM बनने तक, उन्होंने बिहार की राजनीति हिला दी. अब वह देश के सबसे कठिन राजनीतिक के मैदान में कदम रख रही हैं. महारानी 4 सिर्फ अगला अध्याय नहीं है; यह रानी की अब तक की सबसे बहादुर और साहसी छलांग है. इस बार सत्ता का खेल राष्ट्रीय स्तर पर होगा और हर कदम मायने रखेगा. दर्शकों को रानी का नया, दमदार और बेबाक रूप देखने को मिलेगा.”
महारानी की कहानी
महारानी की कहानी की शुरुआत इसी समय से हुई जब रानी ने अपने पति के जेल जाने के बाद पटना की CM की कुर्सी संभाली. यह सीरीज, लालू प्रसाद यादव की वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है. बता दें, ‘महारानी 4’ ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर 4 नवंबर 2025 को स्ट्रीम होने वाली है. पुनीत प्रकाश की ओर से निर्देशित इस सीजन में श्वेता बासु प्रसाद, विपिन शर्मा, अमित सियाल, विनीत कुमार, शार्दुल भारद्वाज, कानी कुस्रुति और प्रमोद पाठक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.
