War 2 vs Coolie Box Office Day 11: ऋतिक रोशन या रजनीकांत? 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भरी और किसे मिली शिकस्त

War 2 vs Coolie Box Office Day 11: रजनीकांत की कुली 250 करोड़ क्लब में शामिल होकर वॉर 2 से आगे निकल गई है. जानिए 11वें दिन किस फिल्म का पलड़ा भारी रहा है.

By Sheetal Choubey | August 24, 2025 3:40 PM

War 2 vs Coolie Box Office Day 11: 14 अगस्त को रिलीज हुईं दो बड़ी फिल्में, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन–जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2—ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश किया. शुरुआती दिनों से ही दोनों फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़े कमाई की है. अब 11वें दिन का आंकड़ा सामने आ गया है और मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है. आइए में आइए बताते हैं अबतक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

कुली की बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ कमाई

लोकेश कनगराज निर्देशित कुली को दर्शकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. Sacnilk की शुरूआती रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने 11वें दिन ₹4.72 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल नेट कलेक्शन ₹251.73 करोड़ हो गया है. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन और कैमियो रोल में आमिर खान नजर आ रहे हैं.

वॉर 2 का शानदार प्रदर्शन

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वॉर 2 भी मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. 11वें दिन इसने ₹2.59 करोड़ का बिजनेस किया और इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन ₹217.04 करोड़ पहुंच गया है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी के साथ कियारा आडवाणी की मौजूदगी ने फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग दिलाई.

बॉक्स ऑफिस तुलना (War 2 vs Coolie)

DayCoolie CollectionWar 2 Collection
Day 1₹65 करोड़₹52.5 करोड़
Day 2₹54.75 करोड़₹56.35 करोड़
Day 3₹38.6 करोड़₹33.25 करोड़
Day 4₹34 करोड़₹31.3 करोड़
Day 5₹12.15 करोड़₹8.4 करोड़
Day 6₹9.5 करोड़₹0.11 करोड़
Day 7₹7.5 करोड़₹5.75 करोड़
Day 8₹6.15 करोड़₹5 करोड़
Day 9₹5.85 करोड़₹4 करोड़
Day 10₹11.51 करोड़₹6.2 करोड़
Day 11 (Early Reports)₹4.72 करोड़₹2.59 करोड़
Total (11 Days)₹251.73 करोड़₹217.04 करोड़

यह भी पढ़े: Coolie Box Office Collection Day 11: रजनीकांत-नागार्जुन की ‘कुली’ हिट या फुस्स? 11वें दिन 250 करोड़ के करीब