Femina Miss India 2020: मिस इंडिया के मंच तक पहुंचने वाली फर्स्ट रनर अप मान्या सिंह की कहानी है इंस्पायरिंग, कहा ‘कई रातें बिना खाए…’

Femina Miss India 2020: तेलंगाना के एक इंजीनियर मानसा वाराणसी को बुधवार रात वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 का विजेता बनाया गया. हरियाणा की मनिका श्योकंद को वीएलसीसी फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2020 घोषित किया गया, जबकि मान्या सिंह को प्रतियोगिता में उपविजेता बनाया गया. उनका मिस इंडिया के स्टेज तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था. इंस्टाग्राम (Instagram) पर उन्होंने अपनी स्टोरी (Struggle Story) शेयर की थी. उन्होंने बताया कि कैसे रिक्शा चालक की बेटी मिस इंडिया के स्टेज तक पहुंच सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 10:55 PM

तेलंगाना के एक इंजीनियर मानसा वाराणसी को बुधवार रात वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 का विजेता बनाया गया. हरियाणा की मनिका श्योकंद को वीएलसीसी फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2020 घोषित किया गया, जबकि मान्या सिंह को प्रतियोगिता में उपविजेता बनाया गया. उनका मिस इंडिया के स्टेज तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था. इंस्टाग्राम (Instagram) पर उन्होंने अपनी स्टोरी (Struggle Story) शेयर की थी. उन्होंने बताया कि कैसे रिक्शा चालक की बेटी मिस इंडिया के स्टेज तक पहुंच सकती है.

रिक्शा चालक पिता की बेटी हैं मान्या सिंह

मान्या के पिता एक रिक्शा चालक हैं. मिस इंडिया तक पहुंचने के लिए उन्हें खई मुश्किलों का सामना करना पडा. उन्होंने बताया कि उनके जीवन में कई रातें ऐसी भी आई जब वह बिना खाना खाए ही सोए. इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की तस्वीरों के शेयर करते हुए मान्या ने लिखा, ‘मैंने भोजन और नींद के बिना कई रातें बिताई हैं. मैं कई दोपहर मीलों पैदल चली. मेरा खून, पसीना और आंसू मेरी आत्मा के लिए खाना बने और मैंने सपने देखने की हिम्मत जुटाई. रिक्शा चालक की बेटी होने के नाते, मुझे कभी स्कूल जाने का अवसर नहीं मिला क्योंकि मुझे अपनी किशोरावस्था में काम करना शुरू करना था.’

मान्या ने बताया, ”बाद में मेरे मां-बाप ने जो भी जेवर हमारे पास थे, उन्हें बेचकर मुझे पढ़ाया. उत्तर प्रदेश में महिला होने आसान नहीं होता और मेरी मां ने शारीरिक और मानसिक दोनों ही तौर पर बहुत कुछ सहा है. उत्तर प्रदेश वैसे भी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के लिए बदनाम एक पितृसत्तात्मक राज्य है.”

फेमिना मिस इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर VLCC टॉप 3 विनर्स की तसवीरें पोस्ट की है. VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले का आयोजन मुंबई के प्लश होटल में किया गया. इस आयोजन में वाणी कपूर, चित्रांगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशक्ति खुराना और पुलकित सम्राट शामिल हुए. इस दौरान कई सारी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version