Vishal Pandey Injured: शूटिंग के दौरान घायल हुए विशाल पांडे, नसें कटने से आई गंभीर चोट
Vishal Pandey Injured: बिग बॉस ओटीटी 3 फेम और इंफ्लुएंसर विशाल पांडे शूटिंग के दौरान गंभीर हादसे का शिकार हुए. कांच से नसें कटने के बाद उन्हें दो सर्जरी करानी पड़ीं. डॉक्टरों के अनुसार, यह हादसा उन्हें लकवे का शिकार बना सकता था. विशाल ने इसे आशीर्वाद और नई ताकत बताया.
Vishal Pandey Injured: इंफ्लुएंसर और बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट विशाल पांडे हाल ही में एक बड़े हादसे का शिकार हो गए. शूटिंग के दौरान कांच से उनकी नसें कट गईं, जिसके चलते उन्हें दो बड़ी सर्जरी करानी पड़ी. डॉक्टरों का कहना है कि यह हादसा उनकी जिंदगी बदल सकता था.
हादसे ने बदल दी जिंदगी
विशाल पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी हालत साझा करते हुए बताया कि यह दुर्घटना उनके करियर के सबसे कठिन पलों में से एक रही. उन्होंने लिखा, “शूटिंग के दौरान कांच से गलती से मेरी नस कट गई. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक्टिंग करते हुए ऐसा हो सकता है. दो ऑपरेशनों के बाद आज मैं जिंदगी को रुका हुआ महसूस कर रहा हूं.”
बाल-बाल बचे लकवे से
विशाल ने खुलासा किया कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि हादसे में उनकी वह धमनी बच गई जो सीधे दिल तक जाती है. अगर कुछ इंच का भी फर्क पड़ जाता तो उनका आधा शरीर लकवाग्रस्त हो सकता था. उन्होंने कहा, “यह किसी चमत्कार से कम नहीं कि मैं आज सुरक्षित हूं. मैं इसे परिवार, दोस्तों और फैंस के आशीर्वाद का परिणाम मानता हूं.”
जज्बे से भरपूर विशाल
हालांकि इस दर्दनाक अनुभव के बावजूद विशाल ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने कहा, “आप मुझे इन तस्वीरों में मुस्कुराते देखेंगे. क्योंकि जब मैं पूरी तरह ठीक हो जाऊंगा, तब मुझे कोई रोक नहीं पाएगा. यह छोटा सा झटका मेरी पहचान नहीं बनेगा, बल्कि मेरी ताकत बनेगा.”
यह भी पढ़ें: हर्षदीप कौर ने सुनाया सिखों का मूल मंत्र, पीएम मोदी बोले- “दिल को छू लेने वाला”
