Vidyut No Cloth Yoga: बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़ते दिखे विद्युत जामवाल, इंटरनेट पर मचा बवाल
Vidyut No Cloth Yoga: एक्टर विद्युत जामवाल का जंगल में शूट किया गया बोल्ड इंस्टाग्राम वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विद्युत बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं. कमेंट बॉक्स में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. जानिए इसको लेकर विद्युत ने क्या कहा?
Vidyut No Cloth Yoga: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल को अच्छी तरह पता है कि सुर्खियों में कैसे आया जाता है. उनका हालिया इंस्टाग्राम वीडियो इसका ताजा उदाहरण बन गया है. शनिवार को शेयर किए गए इस वीडियो ने फैंस के साथ-साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स को भी चौंका दिया. जंगल के बीच शूट किए गए इस क्लिप में विद्युत एक पेड़ पर बिना कपड़ों के चढ़ते दिखाई दिए, हालांकि मर्यादा बनाए रखने के लिए एक इमोजी से प्राइवेट पार्ट ढका गया था. पोस्ट आते ही वीडियो वायरल हो गया और इंटरनेट पर जमकर चर्चा होने लगी.
बोल्ड कदम, पुरानी साधना की सोच
वीडियो को लेकर उठे सवालों के बाद विद्युत ने खुद सामने आकर इसकी वजह बताई. उन्होंने कहा कि यह कोई स्टंट नहीं, बल्कि एक योगिक अभ्यास है जिसे ‘सहज’ कहा जाता है. वे साल में एक बार यह साधना करते हैं. कलारीपयट्टू में प्रशिक्षित विद्युत के मुताबिक, यह प्रक्रिया इंसान को उसकी असली, प्राकृतिक अवस्था में ले जाती है, जहां कोई दिखावा या बनावट नहीं होती. उन्होंने इसे विज्ञान से भी जोड़ा. विद्युत का कहना है कि इस अभ्यास से शरीर के न्यूरो और प्रोप्रियोसेप्टर्स एक्टिव होते हैं. आसान भाषा में समझें तो इससे इंद्रियां ज्यादा सतर्क होती हैं, शरीर का संतुलन सुधरता है और दिमाग व शरीर के बीच बेहतर तालमेल बनता है. उनके लिए यह ध्यान खींचने का तरीका नहीं, बल्कि खुद को केंद्रित करने और प्रकृति से जुड़ने का जरिया है.
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
जैसा होना था, वैसा ही हुआ. इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग रहीं. किसी ने इस कदम पर सवाल उठाए, तो किसी ने मजाक उड़ाते हुए उन्हें टार्ज़न या मोगली बता दिया. कुछ ही देर में मीम्स की भरमार हो गई और वीडियो की चर्चा और तेज हो गई. हालांकि, सभी ने आलोचना ही नहीं की. कई फैंस खुलकर विद्युत के समर्थन में आए. लोगों ने उनके आत्मविश्वास, फिटनेस और अनुशासन की तारीफ की. कुछ ने तो उन्हें निडर और “सुपरह्यूमन” तक कह डाला. फैंस का मानना है कि इतनी बेबाक जिंदगी जीने के लिए हौसला चाहिए.
पहले भी उठ चुका है विवाद
वैसे यह पहली बार नहीं है जब विद्युत जामवाल इस तरह के पोस्ट को लेकर विवादों में आए हों. साल 2023 में हिमालय में बिताए समय की उनकी कुछ निर्वस्त्र तस्वीरों पर भी काफी हंगामा हुआ था. तब भी उन्होंने साफ कहा था कि खुद के साथ अकेले वक्त बिताना, बिना किसी झिझक के, उनके लिए आजादी और आत्म-समझ का अनुभव है.
यह भी पढ़ें: सिंगर ने बेटे की मौत के बाद गाया ऐसा गाना, जो हो गया अमर, आज भी रो देते हैं लोग
नोट- कंटेंट पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए हम विद्युत का वीडियो यहां नहीं लगा सकते, लेकिन आप उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाकर पोस्ट देख सकते हैं.
