अब मदद के लिए आगे आए वरुण धवन, गुरु रंधावा और रवि किशन, डोनेट किये इतने रुपये

coronavirus- वरुण धवन ने 55 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी कि वह पीएम मोदी रिलीफ फंड में 30 और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये डोनेट कर रहे हैं.

By Divya Keshri | March 29, 2020 11:52 AM

पूरा देश इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड सितारे आगे आ रहे है. अब इसमें एक्टर वरुण धवन का नाम भी जुड़ गया है. वरुण धवन ने 55 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी कि वह पीएम मोदी रिलीफ फंड में 30 और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये डोनेट कर रहे हैं.

वरुण धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मैं महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये के सहयोग की घोषणा करता हूं. सर हम सब आपके साथ हैं.’ एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैं पीएम केयर्स फंड में 30 लाख के सहयोग की घोषणा करता हूं. हम इस से जीत जरूर पाएंगे. देश है तो हम हैं.’

ट्विटर पर जैसे ही वरुण धवन ने बताया कि वह कुल 55 लाख की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने में मदद कर रहे हैं, वैसे ही सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी तारीफ करना शुरू कर दी है.

वरुण धवन के बाद गायक गुरु रंधावा ने भी 20 लाख रुपये का मदद देने का एलान कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं अपनी बचत से 20 लाख रुपये का योगदान दे रहा हूं. आइए एक-दूसरे की सहायता करें. मैंने अपने शो और गानों के जरिये पैसा कमाया है, जो आप सभी ने टिकट खरीदे हैं. इसलिए यहां मेरा योगदान है. जय हिंद.’

सांसद और अभिनेता रवि किशन ने भी एक करोड़ रुपये देने की घोषण की है. इसके अलावा वो अपनी एक महीने की सैलरी भी दान देने की घोषणा कर चुके हैं. इतना ही नहीं रवि किशन इससे भी अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में सांसद निधि से 50 लाख रुपए की मदद दे चुके हैं. ताकि उनके क्षेत्र की जनता की रक्षा हेतु जरूरी उपकरण और दवाएं उपलब्ध कराई जा सकें.

इन लोगों के अलावा अक्षय कुमार ने भी पीएम मोदी रिलीफ फंड में 25 करोड़ डोनेट किया हैं. ऋतिक रोशन भी 20 लाख की मदद का ऐलान कर चुके हैं. जबकि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए 50 लाख रुपये दान कर किये है.

Next Article

Exit mobile version