LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह संग वीडियो वायरल होने पर ट्रोल हुईं थी उर्वशी रौतेला, अब एक्ट्रेस ने दी सफाई

उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा , “कुछ दिन पहले…. मेरी टीम ने इसमें शामिल अन्य लोगों की जानकारी के बिना सभी प्यारे प्रशंसक के एडिट(लगभग 11-12) साझा किए. कृपया मीडिया से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की खबर न बनाएं.

By Budhmani Minj | September 12, 2022 6:33 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने बीते दिनों दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप खेलों के पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह (Naseem Shah) की रील को शेयर किया था. इसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरों ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. फैन एडिट वीडियो को शेयर करने के लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. अब उर्वशी रौतेला ने इसे लेकर सफाई देते हुए बयान जारी किया था.

किसी भी प्रकार की खबर न बनाएं

उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा , “कुछ दिन पहले…. मेरी टीम ने इसमें शामिल अन्य लोगों की जानकारी के बिना सभी प्यारे प्रशंसक के एडिट(लगभग 11-12) साझा किए. कृपया मीडिया से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की खबर न बनाएं. आप सभी का शुक्रिया, लव यू.” क्लिप में दोनों एकदूसरे को देखते नजर आ रहे हैं शरमाते दिख रहे हैं. सीन को इस तरह से सिंक्रनाइज़ किया गया है. सीन अगस्त में एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के पहले मैच के हैं.

मुझे पता नहीं है कि उर्वशी कौन हैं?

वहीं उर्वशी रौतेला के बारे में पूछे जाने पर एक वीडियो में नसीम शाह ने कहा था ”मुझे तो ऐसा कुछ पता नही हैं. मुझे पता नहीं है कि उर्वशी कौन हैं और क्या है. पता नहीं लोग इस तरह के वीडियो बनाते हैं. स्टेडियम में लोग आकर मैच देखते हैं उनकी मेहरबानी है. अभी फिलहाल कोई ऐसा प्लान नहीं है. अभी सिर्फ मेरा फोकस खेल पर है. मुझे नहीं पता वीडियो कहां से आया.”

उर्वशी रौतेला का पोस्ट हुआ था वायरल

हाल ही में उर्वशी रौतेला ने एक पोस्ट किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने लिखा था, छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए … मैं कोई मुन्नी नहीं हूं बदनाम होने के साथ यंग किडो डार्लिंग तेरे लिए #रक्षाबंधन मुबारक हो. साथ ही उन्होंने हैशटैग – ‘आरपी छोटू भैया’ ‘डोंट टेक’ खामोश लड़की का फायदा’ लिखा था. इसे लोग भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़कर देख रहे थे.

Also Read: कुणाल कामरा ने शो रद्द होने के बाद विहिप को दी चुनौती, बोले- हिंदू होने की परीक्षा में तुमसे जीत गया
ऋषभ पंत का आया था रिप्लाई

जिसके बाद ऋषभ पंत ने पोस्ट किया था, यह अजीब है कि कैसे लोग कुछ देर की लोकप्रियता और सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं. दुख की बात है कि कैसे कुछ लोग प्रसिद्धि और नाम के प्यासे हैं. भगवान उन्हें आशीर्वाद दे. साथ ही उन्होंने हैशटैग में लिखा था, ‘मेरा पीछा छोड़ो बहन’ और ‘झूठ की भी सीमा होती है’. हालांकि कुछ देर बाद ही उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version