Karwa Chauth 2025: टीवी की ग्लैमरस बहुओं ने मनाया करवा चौथ, देखें भारती सिंह, हिना खान और अंकिता लोखंडे का ट्रेडिशनल लुक

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ 2025 टीवी इंडस्ट्री के लिए खास रहा. छोटे पर्दे के कई लोकप्रिय कलाकारों और उनकी पत्नियों ने इस व्रत को पूरे प्रेम और श्रद्धा के साथ मनाया. सुरभि चंदना से लेकर हिना खान और अंकिता तक, हर जोड़ी का अंदाज रहा खास.

By Pushpanjali | October 10, 2025 10:31 PM

Karwa Chauth 2025: साल 2025 का करवा चौथ छोटे पर्दे की दुनिया के लिए बेहद खास रहा. इस पावन अवसर पर टेलीविजन जगत की कई मशहूर जोड़ियों ने व्रत रखकर अपने रिश्तों की गहराई को सेलिब्रेट किया. कुछ के लिए यह पहला करवा चौथ था, तो कुछ के लिए वर्षों की परंपरा को निभाने का भावुक मौका. सोशल मीडिया पर इन सितारों की तस्वीरें और वीडियो छाए रहे. आइए जानें किस टीवी कपल ने कैसे मनाया अपना करवा चौथ.

हिना खान और रॉकी जायसवाल का पहला करवा चौथ

Karwa chauth 2025: टीवी की ग्लैमरस बहुओं ने मनाया करवा चौथ, देखें भारती सिंह, हिना खान और अंकिता लोखंडे का ट्रेडिशनल लुक 3

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने पति रॉकी जायसवाल के साथ अपना पहला करवा चौथ मनाया. शादी के बाद इस खास दिन को लेकर हिना ने खास तैयारियां कीं. उन्होंने मेहंदी लगवाते हुए खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. पारंपरिक लुक में उनकी तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद किया.

भारती सिंह और हर्ष का पारंपरिक अंदाज

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ करवा चौथ मनाया. हाल ही में अपने दूसरे बच्चे की खबर साझा करने के बाद यह त्योहार उनके लिए और भी खास बन गया. भारती ने लाल रंग की साड़ी में बेहद ट्रेडिशनल लुक अपनाया और मेहंदी रचाए हाथों की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं.

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रोमांटिक सेलिब्रेशन

Karwa chauth 2025: टीवी की ग्लैमरस बहुओं ने मनाया करवा चौथ, देखें भारती सिंह, हिना खान और अंकिता लोखंडे का ट्रेडिशनल लुक 4

‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ करवा चौथ को बेहद पारंपरिक और रोमांटिक अंदाज में मनाया. लाल साड़ी और सजे-धजे अंदाज में अंकिता का लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस जोड़ी ने साथ में तस्वीरें पोस्ट कर सभी को शुभकामनाएं दीं.

सुरभि चंदना का पहला करवा चौथ बना यादगार

सुरभि चंदना और उनके पति करण शर्मा ने शादी के बाद पहला करवा चौथ मनाया. सुरभि ने अपने घर को पारंपरिक तरीके से सजाया और मेहंदी रचाते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर साझा कीं. उन्होंने पति के लिए प्यार भरे मैसेज भी पोस्ट किए, जिन्हें खूब सराहा गया.

सारा खान और कृष पाठक ने साझा किए प्यार भरे पल

हाल ही में शादी के बंधन में बंधी टीवी अभिनेत्री सारा खान और उनके पति कृष पाठक ने भी इस त्योहार को खास अंदाज़ में मनाया। सारा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “हर दुआ में बस वही शामिल है.” उनकी तस्वीरों ने फैंस को भावुक कर दिया.

देबिना और गुरमीत की जोड़ी ने फिर लूटा दिल

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने भी इस वर्ष करवा चौथ को पारंपरिक अंदाज में सेलिब्रेट किया. देबिना ने लाल साड़ी पहनकर ट्रेडिशनल लुक अपनाया और सोशल मीडिया पर सभी को शुभकामनाएं दीं. उनका लुक और कपल केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई.