Veer Sharma Passes Away: टीवी शो ‘श्रीमद् रामायण’ के 8 वर्षीय एक्टर वीर शर्मा का निधन, फैंस में शोक की लहर
Veer Sharma Passes Away: कोटा में रविवार तड़के एक फ्लैट में आग लगने से टीवी शो ‘श्रीमद् रामायण’ के 8 वर्षीय वीर शर्मा और उनके भाई शोरिया शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई.पड़ोसियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका.
Veer Sharma Passes Away: रविवार की सुबह कोटा में एक आवासीय फ्लैट में आग लगने से दो छोटे भाईयों की जान चली गई. 8 वर्षीय वीर शर्मा, जिन्होंने हाल ही में सोनी सब के पौराणिक शो ‘श्रीमद् रामायण’ में पुष्कल का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता था, इस हादसे में शहीद हुए. उनके बड़े भाई शोरिया शर्मा भी इस आग में मारे गए.
हादसे का समय
यह घटना सुबह लगभग 2 बजे दीपश्री बिल्डिंग के चौथे मंजिल के फ्लैट में हुई, जो अनंतपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के पास स्थित है. पुलिस के अनुसार, आग की शुरुआत ड्राइंग रूम में शॉर्ट सर्किट से हुई मानी जा रही है. उस समय दोनों बच्चे सो रहे थे. माता, अभिनेत्री रिता शर्मा, मुंबई में काम में व्यस्त थीं, जबकि पिता जितेन्द्र शर्मा, जो कोचिंग संस्थान में शिक्षक हैं, देर रात के भजन कार्यक्रम में गए थे.
पड़ोसियों ने की मदद की कोशिश
धुआं देख पड़ोसियों ने तुरंत मदद के लिए कदम बढ़ाया. उन्होंने मुख्य दरवाजा खोला और बच्चों को बेहोश पाया. दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शॉर्ट सर्किट को बताया हादसे का कारण
सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस तेजेश्वनी गौतम ने घटना स्थल का दौरा किया और आग की संभावना शॉर्ट सर्किट बताई. उन्होंने कहा कि आग एक कमरे में सीमित थी, लेकिन जहरीला धुआं बच्चों के लिए घातक साबित हुआ. सर्किल इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने पड़ोसियों के प्रयासों की सराहना की.
मनोरंजन जगत में शोक की लहर
वीर और शोरिया की मौत ने न केवल उनके परिवार को बल्कि मनोरंजन जगत को भी गहरे शोक में डाला है. यह घटना घरेलू बिजली उपकरणों की सुरक्षा और जीवन की नाजुकता का सख्त संदेश देती है.
