TRP Report Week 45: 45वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में अनुपमा की कुर्सी बरकरार, टॉप 5 की लिस्ट में हुआ उलटफेर, देखें लिस्ट

TRP Report Week 45: साल के 45वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ चुकी है और नतीजे आज भी वही है. अनुपमा आज भी अपनी कुर्सी पर बैठा है. हालांकि ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग में उछाल देखने को मिला है.

By Shreya Sharma | November 21, 2025 7:03 AM

TRP Report Week 45: टीवी की दुनिया में हर हफ्ते टीआरपी की जंग बनी रहती है. कौन सा शो दर्शकों का दिल जीतेगा और कौन सा शो रेटिंग्स में औंधे मुंह गिरेगा, यह जानने के लिए दर्शक हमेशा बेताब रहते है. इसी बीच साल 2025 के 45वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ चुकी है और इसमें कई शोज की किस्मत चमकी तो कई शोज को फिर बड़ा झटका लगा. इस बार की रिपोर्ट में ‘अनुपमा’ नंबर 1 की गद्दी पर मजबूती से बैठ गया है और हिलने का नाम नहीं ले रहा.

अनुपमा

रूपाली गांगुली का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इस हफ्ते 2.3 रेटिंग के साथ सभी शोज को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर बना हुआ है. जब से कहानी मुंबई शिफ्ट हुई है, दर्शकों ने शो को और ज्यादा प्यार देना शुरू कर दिया है. नए ट्विस्ट्स, इमोशंस और अनुपमा का स्ट्रॉन्ग कमबैक शो को फिर टॉप पर ले आए हैं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

एकता कपूर का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों काफी विवादों में है. मिहिर और नॉयना का रोमांस दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी भी जताई. इसके बावजूद, शो ने 2.1 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया. 

उड़ने की आशा

सीरियल ‘उड़ने की आशा’ ने इस बार TRP में कमाल कर दिया. 1.9 रेटिंग के साथ शो तीसरे स्थान पर पहुंच गया. सायली और सचिन की जिंदगी में लगातार आ रही परेशानियां और रोमांस का तड़का दर्शकों को खूब आकर्षित कर रहा है. 

ये रिश्ता क्या कहलाता है

पिछली बार टॉप 5 से बाहर हो चुका ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस हफ्ते शानदार तरीके से वापसी करता दिखाई दिया. पोद्दार परिवार की कलह और रिश्तों की उठापटक ने दर्शकों को बांधे रखा. इस हफ्ते शो को 1.8 रेटिंग मिली और यह चौथे नंबर पर पहुंच गया.

तुम से तुम तक

जी टीवी का शो ‘तुम से तुम तक’ धीरे-धीरे अपनी जगह और मजबूत करता जा रहा है. 1.8 रेटिंग के साथ यह पांचवें स्थान पर टिका रहा. कहानी की सादगी, इमोशंस और रियल लाइफ से जुड़ी दिक्कतें दर्शकों को इससे जोड़ कर रखती हैं.

TMKOC और बिग बॉस 19

इस हफ्ते ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को 1.7 रेटिंग मिली. शो अपनी पुरानी चमक खो चुका है, लेकिन फिर भी दर्शक इसे देख रहे हैं. दूसरी तरफ, ‘बिग बॉस 19’ की हालत और भी बिगड़ती जा रही है. शो को फिर केवल 1.4 रेटिंग मिली.

ये भी पढ़ें: Sonam Kapoor: बेटे वायु के बाद दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगी सोनम कपूर, सोशल मीडिया पर हॉट-पिंक ड्रेस में बेबी बंप किया फ्लॉन्ट

ये भी पढ़ें: Perfect Family Trailer Out: एक्टिंग के बाद प्रोड्यूसर बने पंकज त्रिपाठी, मस्ती, ड्रामा और इमोशंस से भरी ‘परफेक्ट फैमिली’ का ट्रेलर रिलीज