TRP Report: अंशुमन की मौत भी नहीं दिला सकी ये रिश्ता क्या कहलाता को नंबर 1 की कुर्सी, अनुपमा- TMKOC ने बरकरार रखी बादशाहत
TRP Report: बार्क की 32वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी हो गई है. इस बार भी रूपाली गांगुली का शो अनुपमा पहले स्थान पर काबिज रहा. दूसरे नंबर पर है तारक मेहता का उल्टा चश्मा, जबकि तीसरे- चौथे नंबर पर कौन सा सीरियल है, यहां जानिए.
TRP Report: बार्क की ओर से 32वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है और इस बार टॉप 5 शोज कौन-कौन से है, आपको बताते हैं. रूपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है. इस शो को 2.2 की टीआरपी मिली है. वहीं, दूसरे स्थान पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है, जिसकी रेटिंग 2.0 रही. तीसरे पायदान पर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने जगह बनाई है और इसे 1.9 की टीआरपी हासिल हुई है. अन्य शोज के बारे में यहां जानिए.
Anupama
शो ‘अनुपमा‘ फिर से एक बार टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे है. शो की रेटिंग में पिछली बार थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि इस हफ्ते शो नंबर एक के स्थान पर है. शो को 2.2 की टीआरपी मिली है. शो में दिखाया जा रहा है कि अंश और प्रार्थना की शादी हो रही है. इस शादी में मोटी बा और ख्याति नहीं आती.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. सीरियल को 2.0 की रेटिंग मिली है. असित मोदी ने शो में नया ट्विस्ट लाया है, जिसमें एक राजस्थानी परिवार की एंट्री हुई है. चार सदस्य वाला ये परिवार शो की कहानी कैसे आगे बढ़ाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को 1.9 रेटिंग मिली है. पिछले हफ्ते सीरियल दूसरे स्थान पर था और अब इस हफ्ते तीसरे स्थान पर आ गया है. सीरियल में अंशुमन की मौत का ट्रैक दिखाया जा रहा है. उसकी मौत कैसे हुई, आगे आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ टीआरपी लिस्ट में चौथे स्थान पर है. शो में दिखाया जा रहा है कि तुलसी की बेटी परी की शादी हो गई है. हालांकि उसका एक्स फिर से वापस उसकी लाइफ में आ गया है और वह उसे भड़का रहा है. सीरियल को 1.8 रेटिंग मिली है.
Udne Ki Aasha
नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का सीरियल ‘उड़ने की आशा’ को 1.7 रेटिंग मिली है. शो टीआरपी लिस्ट में 5वें नंबर पर है.
यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस धमाका, कमाई 300 करोड़ के पार, असली आंकड़े कर देंगे शॉक
