Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नए ‘नट्टू काका’ का घनश्याम नायक के साथ था खास कनेक्शन, जानें

हाल ही में एक इंटरव्यू में घनश्याम नायक के बेटे विकास नायक ने खुलासा किया कि कैसे उनके पिता ने किरण भट्ट के प्रोडक्शन में कई बार काम किया था. उन्होंने यह भी साझा किया कि नए नट्टू काका ने घनश्याम नायक को कई बार घड़ियां भी भेंट की थीं.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 4, 2022 5:43 PM

सीरियल मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लगातार दर्शकों को अपनी कहानी से बांधे हुए है. हाल ही में शो के निर्माताओं ने उन्हें नए नट्टू काका उर्फ किरण भट्ट (Kiran Bhatt) से मिलवाया था. इससे पहले नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) निभाते थे, लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं रहे. उनका जाना वाकई एक खाली जगह छोड़ गया है जिसको भरना मुश्किल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवंगत अभिनेता घनश्याम नायक और किरण भट्ट के बीच एक कड़ी है.

किरण भट्ट के प्रोडक्शन में कई बार काम कर चुके हैं घनश्याम नायक

हाल ही में एक इंटरव्यू में घनश्याम नायक के बेटे विकास नायक ने खुलासा किया कि कैसे उनके पिता ने किरण भट्ट के प्रोडक्शन में कई बार काम किया था. उन्होंने यह भी साझा किया कि नए नट्टू काका ने घनश्याम नायक को कई बार घड़ियां भी भेंट की थीं. विकास ने ई-टाइम्स को बताया, “मुझे लगता है कि किरण भट्ट जी, जो मेरे पिता द्वारा निभाई गई भूमिका को निभा रहे हैं, वो अच्छा करेंगे. मेरे पिताजी ने किरण जी द्वारा निर्मित कई गुजराती नाटकों में अभिनय किया. उन्हें घड़ियों का शौक है और वह अक्सर मेरे पिताजी को घड़ियाँ उपहार में देते थे. मैंने उन्हें नियुक्ति के लिए बधाई दी है.”

अब मैं शो देखूंगा

घनश्याम नायक के बेटे को आगे उम्मीद थी कि किरण अपने पिता के किरदार के साथ न्याय करेगी. उन्होंने कहा, “ठीक है, इस नए तत्व के साथ, मुझे लगता है कि शो वापस उछाल देगा. मैंने इसे देर से नहीं देखा था, लेकिन अब मैं देखूंगा.”

हम नट्टू काका को याद करते हैं

बता दें कि, घनश्याम नायक लोकप्रिय सिटकॉम में नट्टू काका की भूमिका निभाते थे. हालांकि पिछले साल 3 अक्टूबर को 77 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. वे कैंसर से जूझ रहे थे. किरण भट्ट को नए नट्टू काका के रूप में पेश करते हुए असित कुमार मोदी ने कहा, “जब हम गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में बात करते हैं, तो हम नट्टू काका को याद करते हैं. घनश्याम नायक अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उन्होंने हम सभी का खूब मनोरंजन किया है. इसमें गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स, नट्टू काका, बाघा, बावरी और जेठालाल ने आपको खुश रखने के लिए हर संभव कोशिश की.”

Also Read: न्यासा देवगन ने नाइट क्लब में फ्रेंड्स संग की जमकर मस्ती, ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप में दिखीं बेहद स्टाइलिश
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पूरे किये 3500 एपिसोड

गौरतलब है कि, हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हाल ही में 3500 एपिसोड पूरे किए हैं. विशेष अवसर पर शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े की भूमिका निभाने वाले मंदार चांदवाडकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए एक वीडियो शेयर किया था.

Next Article

Exit mobile version