जुलाई में बन्द हो जाएंगे ये 5 टीवी शोज, खराब TRP ने बिगाड़ा सारा खेल! देखें किन सीरियल्स का है नाम शामिल

काजल चौहान और विभव रॉय स्टारर 'मेरी सास भूत है' बन्द होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खराब टीआरपी की वजह से मेकर्स इसे बन्द कर रहे है. वहीं, ऐसे कई सीरियल्स ऐसे है, जो जुलाई में ऑफ एयर होने वाला है.

By Divya Keshri | July 5, 2023 2:48 PM

हर महीने टीवी पर कई नये शोज और सीरियल्स शुरू होते है. जुलाई में भी कई ऐसे शोज है, जिनके शुरू होने का फैंस इंतजार कर रहे है. वहीं, खबर है कि इस महीने खराब टीआरपी की वजह से कुछ शोज बन्द होने वाले है. इसमें श्वेता तिवारी के ‘मैं हूं अपराजिता’, रीना कपूर और राहिल आजम स्टारर ‘धीरे धीरे से’ से का भी नाम शामिल है. चलिए उन 5 शोज का नाम बताते है, जो ऑफ एयर होने वाले है.

‘मेरी सास भूत है’ होगा बन्द!

काजल चौहान और विभव रॉय स्टारर ‘मेरी सास भूत है’ बन्द होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खराब टीआरपी की वजह से मेकर्स इसे बन्द कर रहे है. लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो गौरा अपनी सास के साथ आत्माओं को मोक्ष दिलाती है. दोनों ने मिलकर 99 केस सॉल्व कर लिया है और 100वां केस काफी खास होने वाला है.

‘द कपिल शर्मा शो’ होगा ऑफ एयर

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ भी इस महीने से ऑफ एयर होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें 2 या 9 जुलाई को इस सीजन का आखिरी एपिसोड आएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, शो को इंडियाज गॉट टैलेंट रिप्लेस करने वाला है. कहा जा रहा है कि शो की इस साल अक्टूबर या नवंबर में एक नए सीज़न के साथ लौटने की संभावना है. हालांकि, कॉमेडियन ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

Also Read: Bigg Boss OTT 2: आकांक्षा पुरी संग लिपलॉक के बाद इस कंटेस्टेंट के करीब आए Jad Hadid! यकीन ना हो तो देंखे VIDEO

‘धीरे धीरे से’ और ‘सपनों की छलांग’ पर लगेगा ताला!

रीना कपूर और राहिल आजम स्टारर ‘धीरे धीरे से’ भी इस महीने बन्द हो सकता है. शो दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल नहीं हो पा रहा. शो इसी साल शुरू हुआ था. वहीं, श्वेता तिवारी का ‘मैं हूं अपराजिता’ भी खराब टीआरपी की वजह से डब्बा बंद हो जाएगा. कहा जा रहा है कि अर्जुन बिजलानी के ‘प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति’ इसकी जगह लेगा. जबकि मेघा रे स्टारर ‘सपनों की छलांग’ जो कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ है पर ताला लग जाएगा. इसके आखिरी एपिसोड की शूटिंग भी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version