The Great Indian Kapil Show 4: नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा की हुई धमाकेदार वापसी, सुनील-कृष्णा संग इस दिन से होगी हंसी की बरसात
The Great Indian Kapil Show 4: कपिल शर्मा अपने हिट शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीजन के साथ ओटीटी पर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर 20 दिसंबर से स्ट्रीम होने वाला यह सीजन नए अंदाज, नए कॉमेडी और जबरदस्त एंटरटेनमेंट के साथ आने वाला है.
The Great Indian Kapil Show 4: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा अपने दर्शकों को एक बार फिर हंसाने लौट रहे हैं. टीवी और फिल्मों के बाद कपिल ने ओटीटी पर भी अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. नेटफ्लिक्स पर उनके शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीन सीजन सुपरहिट रहने के बाद अब चौथे सीजन की भी घोषणा कर दी गई है. कपिल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बीच उनका हिट कॉमेडी शो भी वापसी करने जा रहा है.
कब स्ट्रीम होगा शो?
कपिल का अंदाज हमेशा की तरह दिल जीतने वाला है, लेकिन नेटफ्लिक्स का दावा है कि इस बार उन्हें एक बिल्कुल नए स्टाइल में देखने को मिलेगा. वीडियो में कपिल अलग-अलग लुक में कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स इंडिया की ओर से शेयर किए गए वीडियो में बताया गया है कि 20 दिसंबर रात 8 बजे से शो का चौथा सीजन स्ट्रीम होगा. वीडियो शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, “इंडिया के मस्तीवर्स में आपका स्वागत है!” वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि यह सीजन भी पिछले सीजन्स की तरह धमाल मचाने वाला है.
पुरानी टीम की धमाकेदार वापसी
कपिल शर्मा शो की जान सिर्फ कपिल ही नहीं, बल्कि उनकी पूरी टीम है. इस बार भी शो में वही पुराने चेहरे नजर आएंगे, जिनका दर्शक इंतजार कर रहे थे. सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के साथ शो की कॉमेडी का लेवल कई गुना बढ़ने वाला है. वीडियो में टीम को जोरदार पंचलाइन मारते, मस्ती करते और एक-दूसरे की खिंचाई करते देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Dhurandhar Movie: ‘धुरंधर’ की सफलता पर आर माधवन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैंने पहले ही इसे महसूस किया था’
