Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कौन है धरती भट्ट, जो शो में निभाएंगी रूपा बदीटोप का किरदार, महिला मंडल को मिली नई मेंबर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में कई जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं. जिसमें चार नए सदस्यों की एंट्री होने वाली है. जिसमें धरती भट्ट का नाम भी शामिल है. उन्हें 'वो तो है अलबेला' और 'क्या हाल मिस्टर पांचाल' जैसे शोज में पहले देखा जा चुका है. शो में उनकी एंट्री कई मजेदार पल लेकर आएगी.

By Ashish Lata | August 21, 2025 8:30 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोकप्रिय अभिनेत्री धरती भट्ट, जो ‘वो तो है अलबेला’ और स्टार भारत पर ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ में अपनी भूमिकाओं के लिए पॉपुलर हैं. वह जल्द ही भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले और सबसे पसंदीदा सिटकॉम में से एक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार है. शो में उनकी एंट्री दर्शकों के लिए एक नया मोड़ और रोमांच लेकर आएगी.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए परिवार की होगी एंट्री

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नया परिवार बिल्कुल पारंपरिक अंदाज में एंट्री करेगा. चटकीले राजस्थानी परिधानों में सजे-धजे, वे खूबसूरती से सजे ऊंटों पर सवार होकर अपनी संस्कृति और विरासत की झलक लेकर आएंगे. नया परिवार गोकुलधाम सोसाइटी में कई नए हलचल पैदा करेगा, जो दर्शकों को खूब एंटरटेनमेंट देगा.

धरती भट्ट निभाएंगी ये किरदार

इस एंट्री को और भी रोमांचक बनाता है धरती भट्ट का किरदार. वह नए परिवार की मुखिया होगी और एक उन्हें एक ऐसी महिला के रूप में पेश किया जाएगा, जो परंपराओं से जुड़ी रहते हुए भी आधुनिकता को अपनाती है. वह हाउस वाइफ के साथ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर भी हैं. महिला मंडल संग उनकी ट्विनिंग देखने लायक होगी.

आकर्षक स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं धरती भट्ट

धरती भट्ट अपने आकर्षक स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं. 17 सालों से भी ज्यादा समय से सफलतापूर्वक चल रहा यह शो दर्शकों को बांधे रखने के लिए नई कहानियों और किरदारों के साथ आ रहा है. धरती की एंट्री के अलावा शो में तीन और सदस्य दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित कुमार मोदी ने शो में नए परिवार की एंट्री पर तोड़ी चुप्पी, कहा- माही-रूपा को जेठालाल और भिड़े…