Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 8 साल बाद शो में कमबैक करेंगे पुराने टप्पू उर्फ भव्या गांधी? वापसी को लेकर एक्टर का जवाब सुन फैंस हुए खुश
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो के शुरुआत से 2017 तक टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी ने सालों बाद शो छोड़ने की असली वजह बताई है. साथ ही शो में वापसी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है, खासकर टप्पू यानी भव्या गांधी ने. भव्या साल 2008 से 2017 तक टप्पू के किरदार में नजर आए. उनकी कॉमिक टाइमिंग और मासूमियत ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था. लेकिन जब भव्या ने शो छोड़ने का फैसला किया, तो फैंस के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं थी. उस समय खबरें आई कि भव्या ने पैसों के कारण शो को अलविदा कहा. हालांकि, अब सालों बाद उन्होंने खुद इन अफवाहों पर खुलकर बात की है.
फीस को लेकर भव्या ने कही ये बात
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में भव्या गांधी ने साफ कहा कि उन्होंने कभी भी पैसों के लिए काम नहीं किया और न ही पैसे उनके शो छोड़ने की वजह थे. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता था कि शो के लिए कितने पैसे मिलते थे, क्योंकि उस वक्त मैं काफी छोटा था. सारे पैसों का लेन-देन मेरे मम्मी-पापा संभालते थे. मैंने आज तक उनसे ये भी नहीं पूछा कि मैं एक एपिसोड के लिए कितना चार्ज करता था.” उन्होंने आगे बताया कि जब उन्होंने शो छोड़ा था, तो वो अपने करियर में कुछ नया करने का सोच रहे थे. इसलिए उन्होंने गुजराती फिल्मों की ओर रुख किया और अब वहां भी उन्होंने अपनी पहचान बना ली है.
शो में कमबैक को लेकर दिया जवाब
जब भव्या से पूछा गया कि क्या वो दोबारा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लौटना चाहेंगे, तो उनका जवाब था “हां, क्यों नहीं. अगर मुझे मौका मिला तो मैं जरूर लौटना चाहूंगा. मुझे ऐसा लगेगा जैसे मेरी जिंदगी का क्लोजर पूरा हो गया हो.” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. फैंस इस बात से बेहद खुश हैं और कयास लगा रहे हैं कि क्या टप्पू फिर से गोकुलधाम सोसाइटी में एंट्री लेने वाला है. भव्या ने यह भी कहा कि उनके टैलेंट को सबसे पहले ‘तारक मेहता’ के मेकर असित मोदी ने पहचाना था. उन्होंने कहा, “अगर मैं आज यहां हूं तो उसमें इस शो का बड़ा योगदान है. मैं इस शो और पूरी टीम का हमेशा आभारी रहूंगा.”
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल के खिलाफ तान्या की साजिश का सलमान खान ने किया खुलासा, कहा- ‘अब भैया से सैयां तक जा नहीं सकती’
