Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 17 साल बाद शो में आएगा नया परिवार, ऊंटों पर बैठकर गोकुलधाम सोसाइटी में लेगा एंट्री, जानें कौन-कौन होगा फैमिली में

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्द ही दर्शकों को एक नया परिवार देखने मिलेगा. 17 साल बाद असित कुमार मोदी शो में एक नये परिवार को लेकर आ रहे हैं. अब इस परिवार में कौन-कौन होगा और कैसे उनकी एंट्री होगी, इसकी जानकारी सामने आई है.

By Divya Keshri | August 14, 2025 1:09 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. 17 सालों से असित मोदी का शो लोगों को एंटरटेन कर रहा है और टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बनाए हुए है. मेकर्स गोकुलधाम सोसाइटी के जेठालाल, बबीता जी, भिड़े, पोपटलाल, मिस्टर हाथी, बाबूजी, टप्पू सेना को लेकर हर बार कहानी बुनते हैं. जल्द ही सोसाइटी में एक नया परिवार आने वाला है और इसकी घोषणा असित मोदी ने कर दी है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी नये परिवार की एंट्री

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक नयी फैमिली की ग्रैंड एंट्री होने वाली है. राजस्थानी परिवार शो में आएगा. इसमें एक पति-पत्नी और दो बच्चे होंगे. ये चारों सज संवर कर ऊंटों पर बैठकर गोकुलधाम सोसाइटी में आएंगे. उनके आने से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि शो में अब राजस्थानी कल्चर दर्शकों को देखने मिलेगा. असित मोदी ने शो के 17वें सालगिरह में बताया था कि कोई नयी एंट्री होने वाली है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस परिवार के आने से बाकी के सदस्य का क्या हाल होता है.

बाघा ने शेयर किया ये वीडियो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम तन्मय वेकारिया यानी बाघा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे पुरानी तसवीरों के कोलाज से बनाया गया है. इसमें बाघा के साथ दिलीप जोशी नजर आ रहे हैं. बाघा के अनुसार वह और जेठालाल एक ही थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे, जिसके लिए वह अंतरराष्ट्रीय टूर पर जाते थे और वहां अपनी परफॉर्मेंस देते थे. ये फोटो 18 साल पुरानी है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- Coolie: नागार्जुन संग कुली में काम करने पर रजनीकांत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म एक बड़ी हिट साबित होनी चाहिए