profilePicture

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित मोदी ने शो की ब्लॉकबस्टर TRP पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ज्यादा टफ कॉम्पिटीशन…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की गिरती TRP पर निर्माता असित मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. ऐसे में जानिए क्यों उन्होंने कहा कि अब कॉम्पिटिशन ज्यादा टफ हो गया है और शो में क्या बदलाव आने वाले हैं.

By Sheetal Choubey | June 16, 2025 1:24 PM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित मोदी ने शो की ब्लॉकबस्टर TRP पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ज्यादा टफ कॉम्पिटीशन…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी की दुनिया के सबसे लंबे चलने वाले और पॉपुलर कॉमेडी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” ने सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया है. यही वजह है कि शो की टीआरपी भी हमेशा आसमान छूते नजर आती है. इस बीच शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ब्लॉकबस्टर टीआरपी को लेकर बात की है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ब्लॉकबस्टर TRP पर क्या बोले असित मोदी?

असित मोदी ने एक लेटेस्ट लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा, “कभी कभी ऐसा होता है कि हमें किसी दूसरे चैनल से ज्यादा टफ कॉम्पिटीशन मिलता है तो कभी-कभी किसी न्यूज की वजह से लोगों का ध्यान शो से दूर चला जाता है. लेकिन सोनी लिव और यूट्यूब पर हमारे लॉयल व्यूअर्स हैं. ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि जनता आपको सिर्फ टीवी पर देखे क्योंकि कई सारे अन्य प्लेटफॉर्म्स भी हैं.”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अपकमिंग ट्रैक

शो के आने वाले एपिसोड में मेहता अपने बॉस की दी हुई डील को क्रैक ककर लेता है. इससे खुश होकर उसके बॉस उसे वेकेशन मानाने के लिए अपने बंगले ‘हॉलिडे होम’ पर भेजता है. यहां वह अपने बॉस की परमिशन से पुरे गोकुलधाम वालों के साथ जाता है, लेकिन उसे यह नहीं पता है कि आगे जाकर उसका सामना भूतनी से होने वाला है, जो भिड़े के सपने में आकर कहती है कि वह उसे भी बंगले पर ले जाए. इससे भिड़े डर जाता है और मना कर देता है. हालांकि बाद में माधवी उसे समझा लेती है और वह चलने को तैयार हो जाता है. लेकिन फिर भी उसे भूतनी का डर सता रहा होता है.

ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या कुछ होने वाला है.

यह भी पढ़े: Karisma Kapoor और Abhishek Bachchan की सगाई क्यों टूटी थी? मां के एक कदम से बदली दो परिवारों की जिंदगी

Next Article

Exit mobile version