Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल नहीं ये हैं ‘गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स’ के असली मालिक, देखें VIDEO

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों के पसंदीदा शो में से एक है. शो का हर किरदार लोगों का फेवरेट है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 28, 2022 3:38 PM

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों के पसंदीदा शो में से एक है. शो का हर किरदार लोगों का फेवरेट है. इनमें से एक लोगों का फेवरेट किरदार जेठालाल चंपकलाल गड़ा है जो गोरेगांव के गोकुलधाम सोसाइटी में रहते हैं. उनके दिन की शुरुआत यही से होती है और खत्म होती है गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स पर. जेठालाल को जितनी पसंद जलेबी फाफड़ा है उतनी की अपनी ये प्यारी दुकान. लेकिन क्या आप जानते हैं गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स का असली मालिक कौन है?

मिलिए गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक से…

तारक मेहता के इंस्टाग्राम पेज गणतंत्र दिवस पर ‘गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स’ का एक वीडियो शेयर किया है. ये शोरूम सीरियल शूट का सेट नहीं बल्कि असली दुकान है. इस दुकान के मालिक का नाम शेखर गड़ियार है. बताया जा रहा है कि दुकान मुंबई के खार इलाके में स्थित है. वो अब अपनी दुकान शूटिंग के लिए किराए पर देते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पहले इसका नाम शेखर इलेक्ट्रॉनिक्स था लेकिन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद ये दुकान इतनी लोकप्रिय हो गई कि उन्होंने इसका नाम बदलकर ‘गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स’ ही रख लिया.


वीडियो में दिख रही दुकान

इस वीडियो में शेखर गड़ियार गणतंत्र दिवस के मौके पर सजी अपनी दुकान को दिखा रहे हैं. गेट पर मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं लिखा दिखाई दे रहा है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

गिनीज बुक में दर्ज हो चुका है नाम

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 13 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो का प्रसारण 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था. यह सबसे लंबे समय तक चलने वाला भारतीय सिटकॉम है. शो ने पहले कई सारी उपलब्धियां हासिल की हैं. शो सफलतापूर्वक 3000 एपिसोड पूरे कर चुका है. टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो होने के नाते यह शो जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है.

Also Read: अहान शेट्टी ने गर्लफ्रेंड संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं इसे छिपाऊंगा नहीं…
शे में नजर आते है ये कलाकार

इस शो के चर्चित चेहरों में दिलीप जोशी, अमित भट्ट, सुनैना फौजदार, तनुज महाशब्दे, मुनमुन दत्ता, मंदार चंदवाडकर, सोनालिका जोशी, घनश्याम नायक, पलक सिद्धवानी, राज अनादकट और श्याम पाठक जैसे अन्य कलाकार शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version