Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन के असित मोदी को राखी बांधने पर भड़की ‘मिसेज सोढ़ी’, बोलीं- ये इमेज को कैसे क्लियर करेंगे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेनिफर मिस्त्री ने दिशा वकानी के असित मोदी को राखी बांधने वाले वीडियो पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, "17 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ, ये सिर्फ इमेज बचाने की कोशिश है."

By Sheetal Choubey | August 14, 2025 2:36 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिसेज सोढ़ी का रोल निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री ने फिर से शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर निशाना साधा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर दिशा वकानी (दयाबेन) का असित मोदी को राखी बांधते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इस पर रिएक्ट करते हुए जेनिफर ने दावा किया कि 17 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ और यह वीडियो सिर्फ इमेज क्लियर करने की कोशिश है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

“दया बहन के हाथ पैर जोड़े…”

फिल्मीज्ञान को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जेनिफर मिस्त्री ने कहा, “मैं इसमें ये बोलूंगी कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. एक कहावत है. अब मैंने जो लास्ट इंटरव्यू में बोला था कि असित जी ने दया बहन के हाथ पैर जोड़े कि प्रेग्नेंसी के बाद आ जाओ, आ जाओ. और मैंने हाथ पैर जोड़े थे. मुझे उन्होंने प्रेग्नेंसी में निकाल दिया साढ़े 4 महीने में. इसके लिए भी मैं एक केस कर सकती थी उनको लेकिन मैंने कुछ नहीं किया, मैं निकल गई.”

’17 साल में कोई फोटो नहीं आई…’

जेनिफर ने आगे कहा, ‘उन्होंने (असित मोदी ने) दया के हाथ पैर जोड़े लेकिन दया नहीं आई. अब उसको किसी तरह से तो नलिफाई करना होगा ना. आज 17 साल हो गए, आज तक एक भी फोटो दिशा की असित जी को राखी बांधती हुई नहीं आई. इस बार वीडियो करके पूरा डाला गया है, ये इमेज को कैसे क्लियर करेंगे वो. और बोला जा रहा है कि दिशा असित जी के घर गई. दिशा उनके घर नहीं गई. असित जी और नीला जी दिशा के घर गए हैं. मैं दिशा के घर गई हूं. दिशा का घर जानती हूं मैं.’

यह भी पढ़े: War 2 vs Coolie Review: बॉक्स ऑफिस क्लैश के बीच सुपरस्टार सूर्या, ऋषभ शेट्टी और नानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सिनेमा की जीत…