Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ये एक्ट्रेस कांस में बनी मिस्र की महारानी, गोल्डन-ब्लैक ड्रेस में दिखी क्लियोपेट्रा जैसी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दीप्ति सिधवानी इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल में छाई हुई हैं. उन्होंने हाल ही में रेड कार्पेट से गोल्डन और ब्लैक ड्रेस में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं.

By Divya Keshri | May 26, 2025 7:40 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस दीप्ति सिधवानी इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर रही है. दीप्ति लगातार रेड कार्पेट से अपने लुक को शेयर कर रही है. उन्होंने लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बेहद हसीन लग रही है. गोल्डन और ब्लैक कलर की ड्रेस में वह रेड कार्पेट पर पोज देते दिखी. उन्होंने बालों को स्टाइलिश तरीके से स्टाइल किया था और गोल्डन ज्वेलरी पहना था. उनका मेकअप उनके आउटफिट से मैच कर रहा था. अपनी फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, सोने और शाही अंदाज में डूबी हुई. तेजस्वी, शाही और सपनों जैसी- जैसे मैं अपने अंदर की क्लियोपेट्रा को जिंदा कर रही हूं.

दीप्ति सिधवानी ने कांस फिल्म फेस्टिवल से अपने लुक का वीडियो शेयर कर लिखा, कांस 2025 की यह यात्रा एक सपना जैसी रही है. यह Kujta & Meri का आउटफिट मेरी जड़ों और मेरी पहचान की पूरी कहानी बयां करता है. समंदर के किनारे खड़े होकर, ताकत और विरासत की इस कहानी को पहनकर बस हर पल को महसूस कर रही हूं. दीप्ति ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोकुलधाम प्रीमियर लीग एपिसोड के दौरान नजर आई थी. इस दौरान उन्होंने एंकर का किरदार निभाया था.

यह भी पढ़ें Movie Release in June: इन 6 फिल्मों से जून होगा ब्लॉकबस्टर, टिकट खिड़की पर मचेगा तूफान, थिएटर्स में लगेगा मेला