Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : नवरात्रि से पहले शो में वापसी करेंगी दयाबेन? को-स्‍टार सोनालिका ने किया ये खुलासा

taarak mehta ka ooltah chashmah dayaben aka disha vakani returning this navratri in the show know what co star sonalika joshi says latest update bud : सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों के पसंदीदा सीरियलों में से एक है. टीआरपी (TRP) के मामले में भी ये शो हिट है. शो में दो नए किरदारों की इंट्री हुई है. इस बीच ऐसी खबरों आईं कि शो में दयाबेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) की जल्‍द वापसी हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2020 6:27 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों के पसंदीदा सीरियलों में से एक है. टीआरपी (TRP) के मामले में भी ये शो हिट है. शो में दो नए किरदारों की इंट्री हुई है. इस बीच ऐसी खबरों आईं कि शो में दयाबेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) की जल्‍द वापसी हो सकती है. वह लंबे वक्त से शो से गायब हैं. अब दिशा वकानी की वापसी की खबरों पर माधवी भाभी यानी सोनालिका जोशी ने चुप्‍पी तोड़ी है.

कोईमोई से खास बातचीत में सोनालिका ने कहा,’ मुझे ऐसी खबरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हमें भी लोगों से ही ऐसा कुछ सुनने को मिलता है. तीन साल से यही हो रहा है, तो आप इस खबर की पुष्टि नहीं कर सकते.’ पिछले दिनों शो में दिशा वकानी की वापसी की खबरों पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने चुप्पी तोड़ी थी.

असित मोदी ने कोईमोई से बातचीत में कहा,’ ‘अभी कुछ पक्का नहीं है.’ दिशा वकानी और उनके परिवार से नेगोशिएट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, नेगोशिएट ऐसे कुछ होता नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स दयाबेन को वापस शो में लाना चाहते है औऱ कहा जा रहा था कि दयाबेन इस नवरात्रि तक शो में वापसी कर सकती हैं. ‘पिंकविला’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स काफी लंबे वक्त से शो में दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

Also Read: Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar : घर के अंदर छिपे हैं लाइव ऑडियंस? लड़कियों जुड़ा कौन सा राज छुपा रहे एजाज, VIDEO

रिपोर्ट में कहा गया था कि, अब मेकर्स ने दया बेन को वापस लाने की पूरी तैयारी कर ली है भले ही दिशा वकानी ना मानें. मेकर्स दर्शकों को शो की पसंदीदा किरदार दया बेन से दूर नहीं रखना चाहते. कहा जा रहा है कि अगर दिशा वकानी राज़ी भी नहीं हुईं तो भी इस नवरात्रि तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन की वापसी करा दी जाएगी. हालांकि असित मोदी ने अपने बयान से इन खबरों पर रोक लगा दी है.

इस शो में जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी लोगों को खूब हंसाती है. दयाबेन की गजब की एक्टिंग और बोलने के अलग लहजे ने उन्हें टीवी की कॉमेडी क्वीन बना दिया. बता दें साल 2017 में एक्ट्रेस दिशा वकानी ने मैटरनिटी लीव ली थी, जिसके बाद ये खबरें आई थीं कि दिशा पटानी ने शो को छोड़ दिया है. बता दें कि दिशा वकानी ने कई सीरीयल्‍स में काम करने के बाद उन्होंने ‘फूल और आग (1999)’, ‘देवदास (2002)’, ‘मंगल पांडे: द राइजिंग (2005)’ और ‘जोधा अकबर (2008)’ में भी छोटे मोटे रोल किए.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version