profilePicture

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित कुमार मोदी ने शो की ब्लॉकबस्टर TRP पर तोड़ी चुप्पी, कहा- नंबर 1 का सफर…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने इतिहास रच दिया है. जी हां शो अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज को पछाड़कर टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर पहुंच गई है. अब कॉमेडी शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने इस ब्लॉकबस्टर सक्सेस को सेलिब्रेट किया.

By Ashish Lata | June 27, 2025 5:38 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 सालों से चल रहा है और आज भी लोगों का पसंदीदा शो है. इसका सबूत इसकी टीआरपी रेटिंग है. 24वें हफ्ते में दिलीप जोशी की मुख्य भूमिका वाले कॉमेडी शो ने टीआरपी चार्ट में टॉप स्थान हासिल किया और इसने अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है और उड़ने की आशा जैसे शोज को पीछे छोड़ दिया. अब निर्माता असित कुमार मोदी ने इस ब्लॉकबस्टर सक्सेस को सेलिब्रेट किया.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ब्लॉकबस्टर टीआरपी पर क्या बोले असित कुमार मोदी

असित कुमार मोदी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ब्लॉकबस्टर सक्सेस को सेलिब्रेट किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”आप सभी दर्शकों का तहे दिल से धन्यवाद! तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर बना है TRP में नंबर 1! आपके प्यार और साथ से ही ये सफर इतना खास बना है. हमेशा साथ बने रहिए, हंसते रहिए और देखते रहिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा… पूरे परिवार को दिल से शुक्रिया!#TRPNo1 #TMKOC.”

भूतनी ट्रैक ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को दिलाई टीआरपी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस का मानना ​​है कि यह ‘भूतनी’ ट्रैक है, जो शो के लिए कारगर साबित हुआ. नवीनतम एपिसोड में दिखाया गया है कि गोकुलधाम के सदस्य भूत बंगला में छुट्टी मना रहे हैं. पोपटलाल की मुलाकात कुएं के पास चकोरी नाम की महिला से होती है, वह उसे अच्छी लगती है. हालांकि उसे पता नहीं है कि वही भूतनी है. यह साया भिड़े को सबसे पहले अपने वश में करती है और उससे कपड़े धुलवाती है. हालांकि जो महिला ये किरदार निभा रही हैं, उनका नाम कुछ और नहीं बल्कि स्वाति शर्मा है. उनके आने से टीआरपी बढ़ी है, जबकि लेटेस्ट ट्रैक में जेठालाल, बबीता जी जैसे दिग्गज कलाकार भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब निर्माताओं ने कॉमेडी शो में हॉरर ट्विस्ट लाया है. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है.

यह भी पढ़ें- War 2: ऋतिक-जूनियर एनटीआर के साथ एक्शन मोड में दिखी कियारा आडवाणी, नया पोस्टर देख फैंस बोले- सुपरहिट…

Next Article

Exit mobile version