TMKOC: गोकुलधाम में 2 लोगों की बजेगी शहनाई, सोनू के बाद अब टप्पू के लिए लड़की खोज रहे बाबूजी, ये शख्स होगा सबसे ज्यादा खुश

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में खूब सारा ड्रामा दर्शकों को देखने के लिए मिलेगा. भिड़े अपनी बेटी की शादी करवाना चाहता है. दूसरी तरफ उसे पता चलेगा कि बाबूजी भी टप्पू की शादी के लिए लड़की खोज रहे.

By Divya Keshri | March 3, 2025 8:57 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब सोनी चैनल का सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 में टीवी पर शुरू हुआ था और अब इसे 16 साल से ज्यादा हो गया. शो हर उम्र के दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. शो की कहानी गोकुलधाम सोसाइटी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें जेठालाल, भिड़े, अय्यर, तारक मेहता, बापूजी, बबीता जी, टप्पू सेना मिल-जुलकर रहते हैं. ये सारे एक परिवार की तरह सोसाइटी में रहते हैं और दुख-सुख में एक-दूसरे का साथ देते हैं. शो में इन दिनों सोनू की शादी वाला ट्रैक दिखाया जा रहा है. उसे देखने के लिए लड़के का परिवार आता है और उन्हें सोनू पसंद आ जाती है.

सोनू के बाद टप्पू की शादी का प्लान बनाएंगे बाबूजी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बापूजी, भिड़े को बताते हैं कि वह टप्पू की शादी करना चाहता है. भिड़े ये जानकर खुश हो जाता है कि टप्पू की शादी हो जाएगी. वह इस बात से ज्यादा खुश है कि टप्पू की शादी उसकी बेटी सोनू से नहीं होगी. भिड़े भा बाबूजी को बताता है कि उसने अपनी बेटी के लिए लड़के की खोज शुरू कर दी है और उसे एक मिल भी गया है. वह मैच सोनू के घर आने वाला है. आज रात के एपिसोड में उस नये लड़के का परिवार आएगा. हालांकि टप्पू उस लड़के के बारे में जानता है और उसने एक प्लान भी बनाई है. इस प्लान के बारे में टप्पू सेना को नहीं पता है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

तनुज महाशब्दे ने बताया उन्होंने शादी क्यों नहीं की

हाल ही में ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में तनुज महाशब्दे में बताया कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की. उन्होंने अपने सिंगल स्टेटस को लेकर कहा कि वह असली जीवन के पोपटलाल है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा की कि उनके ऑन-स्क्रीन किरदार की एक खूबसूरत पत्नी है, लेकिन रियल लाइफ में वह अनमैरिड हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका व्यस्त कार्यक्रम उन्हें रिश्ते बनाने से रोकता है तो उन्होंने कबूल किया कि इसकी वजह उन्हें नहीं मालूम. तनुज, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी के पति कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर की भूमिका में दिखते हैं.