सुशांत सिंह राजपूत से लेकर ‘सड़क-2’, फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट का विवादों से रहा है पुराना नाता…

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में सीबीआई जुटी है. दूसरी तरह सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. खास बात यह है कि 28 अगस्त को महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क-2’ का डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर हो रहा है. जबकि, यूट्यूब पर ‘सड़क-2’ का ट्रेलर सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले ट्रेलर में एक बन चुका है. अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग ‘सड़क-2’ को नापसंद कर चुके हैं. वजह सुशांत सिंह राजपूत की मौत और बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा बनी है. दरअसल, महेश भट्ट और आलिया भट्ट पर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस निशाना साध रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के महेश भट्ट से कथित रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता के फैन्स तमाम तरह की बातें कर रहे हैं. आपको बता दें महेश भट्ट का विवादों से पुराना नाता रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2020 6:26 PM

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में सीबीआई जुटी है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. खास बात यह है कि 28 अगस्त को महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क-2’ का डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर हो रहा है. जबकि, यूट्यूब पर ‘सड़क-2’ का ट्रेलर सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले ट्रेलर में एक बन चुका है. अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग ‘सड़क-2’ को नापसंद कर चुके हैं. वजह सुशांत सिंह राजपूत की मौत और बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा बनी है. दरअसल, महेश भट्ट और आलिया भट्ट पर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस निशाना साध रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के महेश भट्ट से कथित रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता के फैन्स तमाम तरह की बातें कर रहे हैं. बता दें महेश भट्ट का विवादों से पुराना नाता रहा है.

रिया से लेकर परवीन बाबी से रिश्ते पर घिरे भट्ट

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के गुजरने के बाद रिया चक्रवर्ती सुशांत के फैन्स के निशाने पर हैं. मामले में ईडी रिया से पूछताछ कर चुकी है. वहीं, सीबीआई भी उनसे पूछताछ कर सकती है. इन सबके के बीच सोशल मीडिया पर महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती के कथित वॉट्सएप चैट को लेकर मामला गरमाता रहा है. फैन्स महेश भट्ट के साथ रिया चक्रवर्ती पर भी निशाना साध रहे हैं. खास बात यह है कि महेश भट्ट के विवादों की फेहरिस्त काफी लंबी है. अपने जमाने की मशहूर एक्टर परबीन बाबी के साथ उनके रिश्ते भी सुर्खियां बनती थीं. उस समय महेश भट्ट शादीशुदा और एक बच्चे के पिता थे. बावजूद उन्होंने परवीन बाबी से रिश्ता बनाया. माना जाता है कि परवीन बाबी के मानसिक रोगी होने के बाद दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया. लंबे समय तक परवीन बाबी से रिश्ते को लेकर महेश भट्ट से सवाल किए जाते रहे हैं.

मैगजीन के फोटोशूट के लिए हुई थी आलोचना

काफी समय पहले महेश भट्ट ने एक फिल्मी मैगजीन के कवर पर अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ बोल्ड फोटोशूट कराया था. इस बोल्ड फोटोशूट के लिए भी महेश भट्ट विवादों में घिरे थे. महेश भट्ट ने उस वक्त कहा था कि ‘अगर पूजा भट्ट उनकी बेटी नहीं होती तो वो उनसे शादी कर लेते.’ इसके अलावा महेश भट्ट शराब की लत से भी परेशान रहे हैं. एक दौर था जब महेश भट्ट बुरी तरह शराब की लत से घिर चुके थे. बोल्ड और सोशल इश्यूज पर फिल्म बनाने के साथ ही महेश भट्ट के शराब की लत खूब सुर्खियां बटोरती थी. बाद में महेश भट्ट ने शराब से हमेशा के लिए दूरी बना ली. खास बात यह है कि कंगना रनौत ने महेश भट्ट प्रोडक्शंस की फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. समय गुजरने के बाद महेश भट्ट पर कंगना रनौत से बुरा व्यवहार करने के भी आरोप लगे थे. बाद में कंगना ने महेश भट्ट से दूरी बना ली थी.


सुशांत के गुजरने के बाद ट्वीट करके फंसे थे भट्ट

अब महेश भट्ट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के गुजरने के बाद उनके फैन्स के निशाने पर हैं. खास बात यह है कि महेश भट्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद 22 जून को ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी. फोटो के साथ महेश भट्ट ने लिखा था ‘मरता हुआ आदमी अजीब बातों के बारे में सोचता है और इसीलिए हम सब यहां हैं, क्या हम सब मरते हुए लोग हैं?’ इस ट्वीट के लिए भी महेश भट्ट को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. सुशांत सिंह राजपूत के गुजरने के बाद महेश भट्ट किसी ना किसी वजह से विवादों में रहे हैं. अब ‘सड़क-2’ फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर महेश भट्ट पर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं. सुशांत केस में मुंबई पुलिस के सामने महेश भट्ट के बयान दर्ज कराने की बात भी सामने आई थी. वहीं, सीबीआई केस की हर एंगल से जांच कर रही है और कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version