Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 vs Anupama: स्मृति ईरानी ने दोनों शोज की तुलना पर दिया करारा जवाब, बोलीं- आप हमारी बराबरी कैसे कर सकते हैं?
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 vs Anupama: स्मृति ईरानी ने अनुपमा से हो रही तुलना पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, “अनुपमा मेरी कॉम्पिटिशन नहीं.” आइए बताते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा है.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 vs Anupama: भारतीय टेलीविजन के इतिहास में 2000 का साल एक नया दौर लेकर आया था, जब एकता कपूर का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ दर्शकों के दिलों पर राज करने लगा. इस शो ने न सिर्फ स्मृति ईरानी को तुलसी विरानी के रूप में घर-घर में मशहूर किया, बल्कि भारतीय टीवी की दिशा ही बदल दी.
अब 25 साल बाद, स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय एक बार फिर तुलसी और मिहिर के रूप में वापसी कर चुके हैं. शो का नया वर्जन अब Jio Hotstar पर स्ट्रीम हो रहा है और दर्शकों में इसके लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. लेकिन शो की वापसी के साथ ही, सोशल मीडिया पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलना रूपाली गांगुली के सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ से की जाने लगी. जिसपर अब स्मृति ईरानी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उनका क्या कुछ कहना है.
अनुपमा से हो रही तुलना पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी?
इंडिया टुडे से बातचीत में जब स्मृति ईरानी से पूछा गया कि उन्हें अनुपमा के साथ लगातार तुलना किए जाने पर कैसा लगता है, तो उन्होंने साफ कहा, “मैं अनुपमा को कॉम्पिटिशन के रूप में नहीं देखती. जब कोई शो टीआरपी में 30वें स्थान पर हो, तो आप हमारी बराबरी कैसे कर सकते हैं? हम 25 साल पहले वहां थे. अगर किसी में 25 साल तक याद किए जाने की क्षमता है, तभी कॉम्पिटिशन की बात की जा सकती है.”
उन्होंने आगे कहा कि “अगर आप आठ साल तक लगातार नंबर वन रहे हैं और 25 साल बाद भी लोग आपको याद करते हैं, तो वही असली सफलता है. ऐसे में तुलना करना गलत है, क्योंकि ये शो एक संस्कृतिक विरासत (Cultural Milestone) बन चुका है.”
ओटीटी के दौर में भी दर्शकों का प्यार बरकरार
स्मृति ने कहा कि किसी भी डेली सोप का 25 साल बाद वापसी करना और फिर से दर्शकों का उतना ही प्यार पाना बहुत मुश्किल है. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ आज के OTT युग में भी अपनी जगह बनाए हुए है. वह बोलीं, “आज मैं टेलीविजन और OTT दोनों में एक्टिव हूं. OTT का बाजार बहुत कठिन है और फिर भी एक पुराने शो का इतनी लोकप्रियता हासिल करना बहुत कुछ कहता है.”
एकता कपूर को दिया श्रेय
स्मृति ईरानी ने एकता कपूर को टीवी इंडस्ट्री की ‘लीजेंड’ बताते हुए कहा कि ‘क्योंकि’ की सफलता ने न सिर्फ एकता के करियर को ऊंचाई दी, बल्कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी को भारत की पहली टीवी एंटरटेनमेंट कंपनियों में से एक बना दिया जो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई.
एक्ट्रेस मुस्कराते हुए कहती हैं, “तो क्या मैं अब किसी से स्टॉक एक्सचेंज में प्रतिस्पर्धा करूं? इसलिए ये सारी तुलना की बातें मुझे बेवकूफी लगती हैं.”
