अचानक कंसर्ट के बाद श्रेया घोषाल की चली गई आवाज, सिंगर ने किया इमोशनल पोस्ट, जानिए पूरा मामला

सिंगर श्रेया घोषाल ने लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट से फैंस को परेशान कर दिया. दरअसल, सिंगर ने पोस्ट में लिखा, कल रात ऑरलैंडो में रात के म्यूजिक कान्सर्ट के बाद मैंने अपनी आवाज पूरी तरह खो दी.

By Divya Keshri | November 21, 2022 1:39 PM

बेहतरीन सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने कई हिट गाने दिए हैं. श्रेया ने हिंदी के साथ- साथ तमिल, तेलुगु और बंगाली फिल्मों में कई गानों को अपनी मधुर आवाज दी है. इस बीच सिंगर ने फैंस के साथ एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. ऑरलैंडो कान्सर्ट के दौरान उनकी आवाज पूरी तरह से चली गई थी. इस बात का खुलासा सिंगर ने इंस्टा पोस्ट के जरिए की.

श्रेया घोषाल का लेटेस्ट पोस्ट वायरल

सिंगर श्रेया घोषाल इन दिनों यूएस टूर पर है. इस दौरान सिंगर ने ने लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट से फैंस को परेशान कर दिया. दरअसल, सिंगर ने पोस्ट में लिखा, कल रात ऑरलैंडो में रात के म्यूजिक कान्सर्ट के बाद मैंने अपनी आवाज पूरी तरह खो दी. शुभचिंतकों के आशीर्वाद और डॉ. समीर भार्गव की बेहतरीन देखभाल के कारण मैं अपनी आवाज वापस पा सकी.

अचानक कंसर्ट के बाद श्रेया घोषाल की चली गई आवाज, सिंगर ने किया इमोशनल पोस्ट, जानिए पूरा मामला 2
आज मैं बहुत इमोशनल हूं…

आगे श्रेया घोषाल ने लिखा, इसके बाद मैं न्यूयॉर्क एरिना में 3 घंटे के संगीत समारोह में गा सकी. एक्ट्रेस ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, आज मैं बहुत इमोशनल हूं. मैं अपने बैंड, फैम और अपनी ए टीम से बहुत प्यार करती हूं. उन्होंने मेरे सबसे अच्छे और बुरे दौर में मेरा साथ दिया है. मुझे साइन करने में मदद की चाहे कुछ भी हो. हालांकि वो फिलहाल बिल्कुल ठीक है.

देवदास से श्रेया ने किया था गाने में डेब्यू

गौरतलब है कि 2000 में श्रेया घोषाल ने रियलिटी शो सारे गा मा में भाग लिया था. इस शो के दौरान फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने उन्हें नोटिस किया था और उन्हें 2002 में फिल्म देवदास से गाने का मौका दिया था. श्रेया ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाया है. उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ फीमेल प्लैबैक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार और नई म्यूजिक टैंलेट के लिए फिल्मफेयर आरडी बर्मन पुरस्कार मिल चुका है.

Also Read: Bigg Boss 16: जब टीना दत्ता ने कहा था- बॉयफ्रेंड करता था पिटाई, रिलेशनशिप को लेकर किया था ये बड़ा खुलासा श्रेया घोषाल की पर्सनल लाइफ

सिंगिंग क्वीन श्रेया घोषाल ने एक बंगाली बिजनेसमैन शिलादित्य मुखर्जी से की है. साल 2021 में श्रेया ने एख बेटे को जन्म दिया था. सिंगर के बेटे ने हाल ही में अपने बेटे का पहला जन्मदिन मनाया था. तसवीरें पोस्ट कर उन्होंने लिखा था, हमारे छोटे बेटे को पहला जन्मदिन मुबारक हो. देवयान उर्फ निरबू, आपने हमें माता-पिता के रूप में जन्म दिया और हमें दिखाया कि जीवन कितना सुंदर और आनंद और प्रेम से भरा है.