Sikandar vs L2 Empuraan: पृथ्वीराज सुकुमारन ने सिकंदर संग एम्पुरान के क्लैश पर तोड़ी चुप्पी, कहा- एक ब्लॉकबस्टर…
Sikandar vs L2 Empuraan: ईद पर सलमान खान की सिकंदर संग मोहनलाल की एल2: एम्पुरान रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्मों के क्लैश पर अब निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने चुप्पी तोड़ी है.
Sikandar vs L2 Empuraan: ईद 2025 भारतीय सिनेमा के लिए एक ब्लॉकबस्टर वीकेंड माना जा रहा है. टिकट खिड़की पर सलमान खान की सिकंदर और अब तक की सबसे महंगी मलयालम फिल्म एल2: एम्पुरान रिलीज होने जा रही है. दोनों ही मूवीज का जबरदस्त बज है और दर्शक धड़ाधड़ टिकट खरीद रहे हैं. मोहनलाल की फिल्म, जहां 26 मार्च को रिलीज हो रही है. वहीं सिकंदर 31 मार्च को दस्तक देगी. अब फिल्म के निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर बात की.
सिकंदर संग एल2: एम्पुरान के क्लैश पर क्या बोले प्रथ्वीराज
हाल ही में दिल्ली में अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर के लिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, पृथ्वीराज ने स्पष्ट किया कि दोनों फिल्मों के बीच “कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है” और उन्होंने सिकंदर की सफलता की कामना भी की. पृथ्वीराज ने कहा, “सलमान खान देश के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं और दोनों फिल्मों के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. मुझे उम्मीद है कि यह एक ब्लॉकबस्टर साबित होगी.” उन्होंने कहा, “अगर आप सुबह 11 बजे एल2: एम्पुरान और दोपहर 1 बजे सिकंदर देखेंगे तो मुझे कोई शिकायत नहीं होगी.”
सिकंदर बारे में
सिकंदर का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है, जो गजनी और थुप्पक्की जैसी तमिल और हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हैं. साजिद नाडियाडवाला ने इस प्रोजेक्ट का निर्माण किया है. इसमें रश्मिका मंदाना, सत्यराज और काजल अग्रवाल भी हैं.
एम्पुरान के बारे में
27 मार्च को रिलीज होने वाली पृथ्वीराज की फिल्म 2019 की ब्लॉकबस्टर लूसिफर की सीक्वल है. ट्रेलर के अनुसार, यह फिल्म एक सामाजिक-राजनीतिक ड्रामा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें मोहनलाल का किरदार सेंटर में है. तीव्रता से भरपूर, यह फिल्म एक सिनेमाई तमाशा है, जिसमें मोहनलाल खुरेशी-अब्राम के रूप में एक बड़ी स्क्रीन उपस्थिति दर्ज कराते हैं. फिल्म में टोविनो थॉमस, मंजू वारियर और अभिमन्यु सिंह भी हैं.
यह भी पढ़ें- L2: Empuraan Box Office Collection: मोहनलाल की मलयालम फिल्म रचेगी इतिहास, ओपनिंग डे पर करेगी धांसू कमाई
यह भी पढ़ें- Sikandar Box Office Collection Day 1: सलमान खान की फिल्म करेगी बंपर ओपनिंग, फर्स्ट डे कमाएगी इतने करोड़
