KGF Chapter 2 के इस सीन से इंप्रेस हुईं शहनाज गिल, श्रीनिधि शेट्टी ने दी प्रतिक्रिया

देशभर में सुपरस्टार यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. शहनाज गिल KGF के इस सीन से इंप्रेस हुईं.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 17, 2022 4:02 PM

देशभर में सुपरस्टार यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है और सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं. वहीं पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी फिल्म से खासा इंप्रेस हैं.

हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने ट्विटर पर केजीएफ: चैप्टर 2 के कलाकारों के लिए एक प्रशंसा से भरा पोस्ट लिखा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, बधाई हो, आई लव यू…..सब…शांति बाहर…” उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और फिल्म के कलाकारों ने इसका जवाब दिया है.

इसके तुरंत बाद रॉकी स्टार यश ने शहनाज के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा ‘थैंक्यू’. बाद में इस फिल्म की एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने भी शहनाज को धन्यवाद दिया, जिस पर बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट ने जवाब दिया, “अरे कोई बात नहीं थैंक यू की क्या जरूरत थी इतना तो बनता था आप के लिए…आखिर रॉकी भाई के लिए गोली खाई आपने…आपका परफॉर्मेंस पसंद आया…”

बता दें कि, केजीएफ चैप्टर 2 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं. कथित तौर पर फिल्म को उत्तर भारत में 4400 स्क्रीन्स और दुनिया भर में कुल 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है. फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया गया है.

Also Read: रश्मिका मंदाना की बचपन की तसवीर हुई वायरल, एक्ट्रेस बोलीं- आप लोगों को ये तसवीर कहां मिली?

8.5 के IMDb के साथ, KGF: Chapter 2 ने RRR, जय भीम और यहां तक कि अंबे शिवम को भी पछाड़कर IMDb पर नंबर 1 भारतीय फिल्म बन गई है. KGF 2 के बाद अन्बे सिवन, जय भीम और हैंकी पांकी हैं, जिनकी IMDb रेटिंग 8.4 है. यहां तक कि एसएस राजामौली की बाहुबली 2: द कन्क्लूजन का IMDb 8.0 है. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर आरआरआर की भी समान IMDb रेटिंग 8.0 है.

Next Article

Exit mobile version