#AsKSRK: शाहरुख खान से दिल खोलकर फैंस ने किये सवाल, तो किंग खान ने दिये यूं जवाब

AsKSRK- शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के लिए #AsKSRK सेशन रखा. इसमें फैंस से उनसे कई मजेदार सवाल किये, तो वहीं, किंग खान हर किसी का जवाब भी दे रहे हैं.

By Divya Keshri | April 21, 2020 7:35 AM

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. सारे सेलेब्स अपने-अपने घरों में कैद में हैं. सेलेब्स लगातार अपने लोगों को वायरस से बचने के तरीके बता रहे है. इसके साथ ही कभी तसवीर तो कभी वीडियो शेयर कर फैंस से जुड़े हुए है. ऐसे में शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के लिए #AsKSRK सेशन रखा. इसमें फैंस से उनसे कई मजेदार सवाल किये, तो वहीं, किंग खान हर किसी का जवाब भी दे रहे हैं.

Also Read: घर के बाहर जुटने वाले प्रशंसकों को मिस कर रहे Amitabh Bachchan, बोले- रविवार पहले जैसा नहीं रहा…

इस दौरान एक फैन ने शाहरुख से सलमान के कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए बनाये गये गाने ‘प्यार करोना’ पर रिएक्शन मांग लिया. फैन ने लिखा, ‘सलमान खान ने हाल ही में अपनी आवाज में कोरोना और देशप्रेम को लेकर एक गाना हाल ही में रिलीज किया है. क्या आपने देखा?’. इस ट्वीट में फैन ने सलमान खान को भी टैग किया है. इस पर शाहरुख ने काफी मजेदार जवाब दिया. शाहरुख खान ने लिखा, ‘भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है’.

एक यूजर ने शाहरुख से उनके डोनेशन के बारे में सवाल किया. यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख सर सही बताना कितना दिया पीएम फंड में?’. इस सवाल पर शाहरुख ने भी यूजर के मजे ले लिए. शाहरुख ने जवाब में लिखा- ‘सच में…खजांची है क्या?’ शाहरुख का यह जवाब है तो समझदारी भरा. उन्होंने डोनेशन देने के सवाल पर मना भी नहीं किया और ना ही अमाउंट का खुलासा किया.

एक फैन ने पूछा, ‘सर आपको इतने लोग भला बुरा कहते है फिर भी आप ऐसे कूल माइंड से उनको कैसे सह लेते हो?’ इस पर शाहरुख खान ने कहा, ‘बापू जी ने सिखाया था… बुरा मत देखो, ना सुनो, ना कहो. उसी का पालन करता हूँ आज तक.’

वहीं, एक फैन ने अपनी भतीजी की तसवीर शेयर करते हुए लिखा, ‘सर ये मेरी भतीजी है वेदिका जो अबराम से प्‍यार करती है. क्‍या इसकी उससे शादी हो सकती है. वह पिछले महीने ही 1 साल की हुई है, बहुत अच्‍छा लगेगा अगर आप उसे दुआएं देंगे तो.’ फैन के इस पोस्‍ट पर शाहरुख ने लिखा, ‘ईश्‍वर उनपर कृपा करे. वह बहुत ही सुंदर है.’

वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ‘आप अपनी अगली फिल्म का ऐलान कब करेंगे? मैं अफवाहों और आपके लुक्स-वीडियोज से अंदाजा लगा लगाकर से थक गया हूं’. इस पर शाहरुख बोले- ‘खुद को थकाओ मत, ये जाहिर है कि मैं फिल्म करूंगा. फिल्म बनेगी और आपको पता भी चलेगा’.

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और इंटरनेशनल एडवोकेसी ग्लोबल सिटिजन ने मिलकर कोरोना वॉरियर्स के लिए ‘वन वर्ल्ड : टुगेदर एट होम’ नाम के एक इंवेट का आयोजन किया था. यह एक वर्चुअल कॉन्सर्ट था. इसमें शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा सहित तमाम बॉलिवुड और हॉलिवुड स्टार्स अपने से घर से शामिल हुए थे. कॉन्सर्ट का मकसद दुनियाभर के हेल्थ केअर वर्कर्स के प्रति धन्यवाद देना था. इस कॉन्सर्ट के जरिए इकट्ठा पैसे कोरोना राहत कार्य में लगाया जाएगा.