Shah Rukh Khan: रानी मुखर्जी के बाल सजाते और पल्लू संभालते नजर आए SRK, फैंस बोले- ‘एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे’

Shah Rukh Khan: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को पहला नेशनल अवॉर्ड मिला. शाहरुख ने रानी का पल्लू संभाला और बाल संवारते नजर आए. फैंस उनके जेंटलमैन अंदाज की तारीफ कर रहे हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Pushpanjali | September 24, 2025 11:06 AM

Shah Rukh Khan: मंगलवार को राजधानी दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला. इस दौरान दोनों सितारे अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड ले रहे थे और उनका यह पल काफी खास रहा.

शाहरुख ने संभाला रानी का पल्लू

वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि शाहरुख रानी की साड़ी का पल्लू पकड़कर उन्हें आराम से अपनी सीट पर बैठने में मदद कर रहे थे. रानी ने सुनहरे बॉर्डर वाली भूरे रंग की रेशमी साड़ी और आधी आस्तीन का ब्लाउज पहना था, वहीं शाहरुख ब्लैक सूट में नजर आए. फैंस ने शाहरुख के इस जेंटलमैन अंदाज की खूब तारीफ की और सोशल मीडिया पर उन्हें प्यार भरे कमेंट्स मिल रहे हैं.

शाहरुख ने संवारें रानी के बाल

एक और क्लिप में शाहरुख, रानी और विक्रांत मैसी के साथ खड़े नजर आए. इस दौरान शाहरुख प्यार से रानी के बाल संवारते दिखे. दोनों सितारे मस्ती-मजाक करते हुए भी नजर आए और एक साथ सेल्फी भी ली। इस प्यारे पल ने फैंस का दिल जीत लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

फैंस का प्यार और प्रतिक्रियाएं

फैंस ने शाहरुख के व्यवहार की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे शाहरुख बाबू” वहीं अन्य ने उन्हें सबसे सज्जन अभिनेता बताया. फैंस इस प्यारे अंदाज को देखकर खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनके जेंटलमैन पलों की प्रशंसा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट