हरियाणा से डिजिटल स्टारडम तक, Ravinder Sharma का कॉमेडी सफर

Ravinder Sharma: हरियाणा के रविंदर शर्मा उर्फ Haryanvi Vines अपनी जमीनी कॉमेडी से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाखों दिल जीत रहे हैं. जानिए उनके मनोरंजन सफर की पूरी कहानी.

By Sheetal Choubey |

Ravinder Sharma Comedy Journey: डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के इस दौर में मनोरंजन की दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी बदलाव के बीच हरियाणा से निकले एक युवा ने अपनी कॉमेडी के दम पर लाखों दिलों में खास जगह बना ली है.रविंदर शर्मा, जिन्हें सोशल मीडिया पर Haryanvi Vines के नाम से जाना जाता है, आज डिजिटल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक उभरता हुआ चेहरा बन चुके हैं.

रविंदर शर्मा की कॉमेडी की सबसे बड़ी ताकत इसकी सादगी और जमीन से जुड़ा होना है. उनके वीडियो आम जिंदगी, पारिवारिक रिश्तों, सामाजिक बातचीत और रोजमर्रा की घटनाओं पर आधारित होते हैं, जिनमें दर्शक खुद को आसानी से देख पाते हैं. यही वजह है कि उनका कंटेंट हर उम्र और वर्ग के लोगों से जुड़ाव बनाता है.

हालांकि उनकी कॉमेडी में कभी-कभी हल्का डार्क ह्यूमर देखने को मिलता है, लेकिन वे हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे. सामाजिक सच्चाइयों को हल्के-फुल्के मजाक के जरिए पेश करना उनकी पहचान बन चुका है, जो उन्हें भीड़ से अलग खड़ा करता है.

लगातार मेहनत और कंटेंट की स्पष्ट दिशा के चलते रविंदर शर्मा ने इंस्टाग्राम पर 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स का मजबूत दर्शक वर्ग तैयार किया है. उनके शॉर्ट वीडियो न सिर्फ वायरल होते हैं, बल्कि उन्हें दर्शकों की भरपूर सराहना भी मिलती है.

डिजिटल मीडिया से जुड़े जानकार मानते हैं कि रविंदर शर्मा जैसे क्रिएटर्स भारत के डिजिटल भविष्य की नई तस्वीर पेश कर रहे हैं, जहां छोटे शहरों से निकलकर टैलेंट राष्ट्रीय पहचान हासिल कर रहा है. बिना किसी पारंपरिक मंच पर निर्भर हुए, उन्होंने अपनी अलग पहचान खुद बनाई है.

आने वाले समय में रविंदर शर्मा से और भी नए प्रयोगों और मनोरंजक कंटेंट की उम्मीद की जा रही है. हरियाणा से शुरू हुआ यह सफर आज लाखों लोगों तक पहुंच चुका है और लगातार आगे बढ़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Sheetal Choubey

Sheetal Choubey

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >